सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय भोजपुरी संघ के द्वारा गोविंदपुर के बत्तर रोड को देखते हुए गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड़ पर परतः 10 बजे से 1 बजे तक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ज्ञात हो कि गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड़ से राममंदिर तक अकेला सिंह के घर से जनता मार्केट तक मुख्य सड़क बद से बत्तर हो गया है । घरों से ज्यादा सड़क पर खड्डे हो गए है। आए दिन स्कूली बच्चें महिलाएं ड्यूटी जाने वाले मजदूर सड़क हादसे का सीकर होते रहते है जल्द भारतीय भोजपुरी संघ के नेता उक्त सड़क के लिए उपयुक्त मोहदय को ज्ञापन सौंपेंगे दुर्गा पूजा से पहले सड़क बनाने की मांग करते है।
दुर्गा पूजा के पहले अगर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो भारतीय भोजपुरी संघ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों लोग शामिल हुए।मुख्य रूप से शामिल हुए पंचायत समिति अंजय कुमार उर्फ भोला सिंह , पंचायत समिति आर्य देवी, पंचायत समिति संगीता देवी,मुखिया राम सैंडिल,मुखिया गिरवाल देवी, नेता जुगनू वर्मा,संजय सिंह, कमलेश सिंह,शंभू शरण,सैलेश कुमार, सुनील शाह,पिंकी सिंह,सोनू तिवारी, हरेंद्र मिश्र,सनी सिंह,गांधी जी,उपेंद्र कुमार, बिपिन भैया तथा भारतीय भोजपुरी संघ के सदस्य उपास्थि थे।