सोशल संवाद/डेस्क : पिछले दिनों जानवरों के साथ दूर व्यवहार देखते हुए एक बैठक रखा गया. एक संस्था का गठन किया गया. जिसका नाम साइलेंट टेल्स रखा गया इसका मुख्य देश उद्देश पशु सेवा करना है और लोगों को यह भी बताना है की सभी तरीके के जानवर अति आवश्यक है हमारे संसार में। इस बैठक में सभी ने मिलकर सागर शर्मा को संरक्षक एवं स्नेहा सिंह को अध्यक्ष एवं राहुल को महामंत्री एवं मिली और श्रुति सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया था।
गर्मी को देखते हुए संस्था द्वारा जगह-जगह जानवरों के लिए सीमेंटेड बाउल का इंस्टॉलेशन किया गया जिसमें सारे जानवर पानी पी सके उसके बाद फीडिंग ड्राइव के तहत सभी जानवरों को खाना खिलाया गया जिसमें संस्था के स्नेहा सिंह, राहुल, श्रुति सिंह, मिली, सनी, पूजा, विद्या, देवासी ,दिनेश, बन्नीसीखा ,विदिशा, ऋषि, कृष्णा, देवा स्मिता साहू , तुषार और राजीव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संरक्षक सागर शर्मा ने बताया कि फीडिंग ड्राइव और सीमेंटेड बाउल इंस्टॉलेशन पूरे शहर में चलता रहेगा। ताकि कोई भी जानवर भूखा प्यासा ना रह सके और समाज के लोग को भी हमारी संस्था जागरूक करेगी की कम से कम घर का बचा हुआ खाना जानवरों को खिला दिया जाए ताकि वो भूखा ना रह सके।