सोशल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनन्द मूनका के नेतृत्व में सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, भा.प्र.से एवं पुलिस अधीक्षक डाक्टर बिमल कुमार का ध्यानाकृष्ट कराते हुये आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं, ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, चांडिल-डोबो क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, डोबो कांदरबेड़ा सड़क की जर्जर स्थिति, सतनाला डैम की साफ सफाई, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की विधि व्यवस्था इत्यादि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
मानद महासचिव ने बताया कि चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने सरायकेला-खरसांवा के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, भा.प्र.से, से मुलाकात कर पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त के तौर पर जमशेदपुर मंे रहते हुये उनके द्वारा किये गये अभूतपूर्व कार्यों की सराहना करते हुये उनके योगदान की सराहना की और उपायुक्त से निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की जिनमें प्रमुख रूप से –
1) आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में लैंड बैंक की स्थापना जिससे औद्योगिक क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो। इसके लिये चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को लैंड बैंक की स्थापना के लिये उपयुक्त स्थानों का सुझाव भी दिया।
2) भारी वाहनों के पार्किंग के लिये ट्रक पार्क या ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना हो, जिससे ट्रकों के पार्किंग की अभी उचित व्यवस्था नहीं होने से वाहन जो कहीं भी पार्क कर दिये जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इससे आम आदमी को राहत मिल सके।
3) आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमणों को हटाकर आवाजाही को सुव्यवस्थित करना इसके लिये शेरे पंजाब चौक एवं एस.टाईप चौक पर सिग्नल भी लगाये जायें।
4) चांडिल-डोबो क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना
5) डोबो-कांदरबेड़ा सड़क की जर्जर व्यवस्था में अतिशीघ्र सुधार
इसके अलावा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक विकास हेतु अन्य मुद्दों को भी रखा।
उपरोक्त विषयों पर उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कार्य शुरू करेंगे। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी कि चांडिल को भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन पर्यटन योजना के अंतर्गत चिन्हित किया है इससे इस क्षेत्र में इच्छुक व्यवसायियों के लिये पर्यटन की असीम संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त हुआ है। और अगले दो वर्षाे में इसके लिये लगभग सौ करोड़ निवेश की संभावना है। उपायुक्त ने बताया कि डोबो-कांदरबेड़ा सड़क की मरम्मतीकरण का कार्य आनेवाले सोमवार से शुरू कर सड़क को दुरूस्त कर लिया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि नये उद्योग लगाने के लिये 49ए धारा के तहत आने वाले आवेदनों को जल्द निपटाये जायेंगे।
मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने इसके पश्चात् सरायकेला के आरक्षी अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार, भा.पु.से से मुलाकात कर औद्योगिक क्षेत्र की विधि व्यवस्था, और सुगम यातायात की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की तथा यहां पर औद्योगिक इकाईयो में हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। आरक्षी अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि आदित्यपुर थाना का क्षेत्रफल काफी बड़ा है इसके दो या तीन हिस्सों मंे बांटकर कार्य करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने प्रतिनिधमंडल को आश्वस्त किया कि जिला पुलिस जनता के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन का हमेशा पालन करते हुये कार्य करती है और व्यापारी उद्यमी स्वस्थ माहौल में अपना व्यापार कर सके इसके लिये प्रतिबद्ध है। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव उद्योग विनोद शर्मा कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया आदि उपस्थित थे।
सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट - संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आज सुबह से…
सोशल संवाद / नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है अरविंद केजरीवाल…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार…