सोशल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने टाटा से रायपुर और उससे आगे जानी वाली टेªनों के अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में असामान्य रूप से लगातार हो रही विलंब को लेकर भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का ध्यानाकृष्ट कराया है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि लगभग पिछले एक वर्ष से देखा जा रहा है कि हावड़ा से रायपुर के बीच और उससे आगे जाने वाली टेªनें अपने गंतव्य स्थानों तक असामान्य रूप से लगातार विलंब से पहुंच रही हैं जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्रायें अपनी पढ़ाई करने या संस्थानों में एडमिषन के सिलसिले में, युवा नौकरी हेतु इंटरव्यू देने और बीमार यात्रियों को ईलाज हेतु अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचने की आवश्यकता होती है।
लेकिन दुर्भाग्यवश टेªनों की लेटलतीफी से अपने गंतव्य तक पहुंचने में उन्हें देरी हो रही है और वे अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने से चूक जा रहे हैं जिससे वे निराश और हताश हो रहे हैं। विशेषकर गर्मी के इस मौसम में आम यात्रियों जिनमें बच्चे, महिलायें, बुजुर्ग भी शामिल हैं, को भी स्टेषन में घंटो इंतजार करने में काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।
अध्यक्ष एवं महासचिव ने रेलमंत्री का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा कि देश के विकास के साथ ही रेलवे भी प्रगति के रथ पर आगे बढ़ रहा है लेकिन टेªनों की लेटलतीफी के वर्तमान परिपेक्ष्य से आम नागरिकों का विश्वास रेलवे के प्रति घट रहा है।
चैम्बर अध्यक्ष, महासचिव एवं उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, भरत मकानी, सांरवमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने भी सरकार से मांग की जल्द से जल्द रेलवे की लेटलतीफी की इस स्थिति को सामान्य अवस्था में बहाल किया जाय।