---Advertisement---

अमेरिका द्वारा भारत पर थोपे गये एकतरफा टैरिफ के विरोध में सिंहभूम चैम्बर ने किया पोस्टर लाँच

By Riya Kumari

Published :

Follow
Singhbhum Chamber launched poster in protest against unilateral tariff imposed by America on India

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : अमेरिका द्वारा भारत पर थोपे गये पच्चीस प्रतिषत प्लस 25 प्रतिषत एकतरफा टैरिफ के विरोध में भारत जनमानस एवं व्यापारियों को जागृत करने के उद्देष्य से सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आज सिंहभूम चैम्बर सभागार में एक पोस्टर लाँच किया गया।  पोस्टर के माध्यम से चैम्बर ने अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार एवं स्वदेषी उत्पादों के उपयोग का आव्हान किया है।  पोस्टर को चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ किया। 

यह भी पढ़े : छात्र संगठन का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर परविंदर का युवा कांग्रेस ने किया सम्मान

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि अमेरिका का यह निर्णय अनैतिक एवं अव्यवहारिक है।  जब पूरे विष्व का व्यापारिक परिदृष्य वैष्विक दृष्टिकोण से प्रभावित हो रहा है ऐसे में इस निर्णय के दूरगामी प्रतिकूल परिणाम होंगे।  उन्होंने कहा कोरोना के समय भी इस तरह के अव्यवहारिक निर्णयों से भारत के सामने दिक्कतें आई थी परंतु भारत के उद्यमियों एवं व्यापारियों ने अपनी उद्यमषीलता से सारी परेषानियों को दूर किया और आपदा को अवसर में बदलते हुये नये कीर्तिमान स्थापित किये।  उन्होंने कहा अभी भी ऐसे निर्णयों से भारतीयों को हताष नहीं होना चाहिए।  अपितु इन्हीं परिस्थ्तिियों में रास्ता तलाषकर अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी करनी चाहिए।  उन्होंने भारतीय जनमानस से अपील की कि हमें भी अमेरिकी कंपनियों का खुलकर बहिष्कार करना चाहिए ताकि उनको सबक मिल सके।

इस अवसर पर अनिल मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का यह निर्णय तानाषाही भरा है।  और वर्ल्ड टेªड ऑर्गनाईजेषन के नियमों के विरूद्ध है।  उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह ऐलान वैष्विक मंच पर भारत को नीचा दिखाने का प्रयास है।  भारत के उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ-साथ आम नागरिक भी अमेरिका के कुत्सित प्रयास को समझ रहा है।  अमेरिका के इस अपरिपक्व ऐलान से आम जनमानस में भी आक्रोष है।  उन्होंने कहा कि कोल्हान के उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ-साथ आम जनमानस के आक्रोष को स्वर देने के लिये सिंहभूम चैम्बर अमेरिका द्वारा थोपे गये इस टैरिफ के विरोध में आज एक पोस्टर लाँच कर रहा है।  उन्होंने कहा कि इस पोस्टर को शहर के प्रमुख बाजारों में लगाया जायेगा एवं विभिन्न सोषल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अमेरिका के इस तानाषाही निर्णय के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। 

सचिव भरत मकानी ने कहा कि चैम्बर का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।  उन्होंने शहर के आम लोगों से अपील की कि अमेरिकी कंपनियों के सामानों का खुलकर बहिष्कार करें।  ताकि ऐसे एकतरफा निर्णय लेने वाले राजनीतिज्ञों को भी सबक मिले। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, अनीस वैद्य, प्रमोद मेहता के अलावा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version