सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री ने टाटा मेन हाॅस्पिटल में जरूरतमंद मरीजों के लिये कार्डियेक बायपास/ओपेन हार्ट सर्जरी की सेवा शुरू करने की मांग टाटा स्टील के उपाध्यक्ष काॅर्पोरेट सर्विसेज डी.बी. सुंदर रामम से की है तथा इसके लिये ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन से भी इसके लिये आग्रह किया गया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि कार्डियेक केस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इस बीमारी में मरीज को देर से चिकित्सीय सहायता उपलब्ध होने पर मरीज की जान भी चली जाती है। इसके ईलाज हेतु वर्तमान में टीएमएच में कार्डियोलाॅजी विभाग मौजूद है लेकिन यहां केवल निदान के उद्देश्य से दवाई की सलाह उपलब्ध कराने हेतु यह विभाग खोला गया है और कार्डियेक बायपास सर्जरी की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। जबकि टीएमएच में एंजियोप्लास्ट के एक अनुभवी चिकित्सक डा0 मंदार महावीर शाह भी कार्यरत हैं। अध्यक्ष ने कहा कि टीएमएच में इसकी व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण अगर किसी मरीज को इसकी सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है तो उसे दूसरे स्थानों पर इसके ईलाज हेतु जाना पड़ता है जिससे काफी समय चला जाता है।
टाटा स्टील हमेशा से अपने कर्मचारियों के अलावा आपात स्थितियों में जमशेदपुर के आम नागरिकों एवं मरीजों को भी आवश्यकता पड़ने पर बेहतर ईलाज की सुविधा दिलाने हेतु प्रतिबद्ध रहा है। अगर टाटा स्टील के द्वारा टीएमएच में कार्डियेक बायपास सर्जरी की सेवा शुरू की जाती है तो यह टाटा स्टील के द्वारा मानवीय संवेदना एवं सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि होगी जो शहर के लोगों के लिये लाभदायक साबित होगा। चैम्बर उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि पिछले दिनों प्लेटिनम जुबिल कार्यक्रम के तहत कुडी मोहंती आॅडिटोरियम, जुस्को स्कूल, कदमा में चैम्बर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित टाटा स्टील के सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन एवं उपाध्यक्ष कार्पोरेट सर्विसेज डी.बी. सुंदर रामम को इसके लिये आग्रह किया गया था।
चैम्बर के अन्य पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया ने टाटा स्टील प्रबंधन के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है वे चैम्बर की इस मांग पर ध्यान देते हुये उचित कदम उठायें और टीएमएच में कार्डियेक ओपेन हार्ट सर्जरी की व्यवस्था अपने कर्मचारियों के अलावा जमशेदपुर के आम नागरिकों के हित में उपलब्ध कराये।