November 26, 2024 6:00 pm

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने निकाला मतदाता जागरूकता बाइक रैली

सोशल संवाद/जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार मई 2024 को संघ्या 04:00 बजे चैम्बर भवन बिस्टुपुर से बाइक रैली निकाला जाएगा। इस बात की जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया की मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया है, बाइक रैली सिंहभूम चैम्बर, बिस्टुपुर से प्रारंभ होकर बिस्टुपुर गोलचक्कर, स्ट्रैट माइल रॉड, साकची गोलचक्कर, मिलखिराम मार्केट, बाराद्वारी, भालूबासा, एग्रिको गोलचक्कर, गोलमुरी, बर्मामाइंस, जुगसलाई से होते हुए चैम्बर भवन पहुँच समाप्त होगी। उन्होंने कहा की बाइक रैली निकाल कर वोटरों के बीच जागरूकता का संदेश देते हुए सभी व्यापारी उद्यमी से अपने परिवार, मित्रो समेत कर्मचारियों के संग मतदान करने की अपील करने इस रैली का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सभी व्यापारियों उद्यमियों से कल बाइक रैली में उपस्थित होकर सभी जमशेदपुरवाशियों को जागरूकता का संदेश देते हुए 25 मई को अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करने और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिप्पू ने सभी व्यापारी उधमी से कल उपस्थित होकर बाइक रैली को सफल बनाने का अनुरोध किया एवं आगामी लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की बैठक में मुख्यरूप से सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, पुनीत काउंटिया, अश्विनी अग्रवाल उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल