January 24, 2025 2:22 am

सिंहभूम चैम्बर ने पोस्टर और वोटर सेल्फी स्टैण्ड के साथ शुरू किया मतदाता जागरूकता अभियान

सोशल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की। इसके लिये चैम्बर के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्लोगन लिखे पोस्टर, स्टीकर एवं वोटर सेल्फी स्टैण्ड तैयार किया है जिसका विमोचन मुख्य अतिथ के रूप में उपस्थित जिले के उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, भा.प्र.से., चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया एवं पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया तथा इस दौरान सदस्यों ने एक स्वर में मतदान करने को लेकर एक साथ शपथ भी लिया। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, भा.प्र.से. ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए ताकि देश को विकास की ओर ले जाने के लिये एवं आम जनमानस की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये एक स्वच्छ, निर्भिक एवं कड़े फैसले लेने वाली सरकार मिल सके। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं है यह कर्तव्य भी है जिसे हमें पूरा करना है।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन सदैव करता रहा है। इसी के तहत आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जो जमशेदपुर में 25 मई को होना है के लिये मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलायेगा। जो प्रत्येक चुनावों में पिछले कई वर्षों से चलाया जाता रहा है। इस हेतु ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’ लिखे स्लोगन के साथ पोस्टर, स्टीकर के द्वारा शहर के मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा जिससे जमशेदपुर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इसके लिये चैम्बर के द्वारा एक वोटर सेल्फी स्टैण्ड भी तैयार किया गया है। उन्होंने सदस्यों से आग्रह भी किया कि वे स्वयं तो अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करे साथ ही अपने मित्रों, आसपास के लोगों एवं अपने कर्मचारियों को भी इसके लिये प्रेरित करे।

उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि चैम्बर सदस्यों को भी यह पोस्टर और स्टीकर उनके दुकानों में लगाने और मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मुहैया कराया जायेगा।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, आनंद चौधरी, हर्ष बाकरेवाल, नवल किशोर वर्णवाल, श्रवण देबुका, गोविन्द अग्रवाल, राजीव बाकरेवाल, पीयूष गोयल, विकास गढ़वाल, विवेक मूनका, प्रतीक अग्रवाल, कमल लढ्ढा, विशाल अग्रवाल, अरूण बाकरेवाल के अलावा काफी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण