---Advertisement---

सिंहभूम चैम्बर ने टाटा से जयपुर/राजस्थान तक सीधी रेल सेवा शुरू करने की ओर रेलमंत्री को किया पुनः अनुरोध

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
Singhbhum Chamber

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ने टाटानगर से जयपुर राजस्थान तक सीधी रेल सेवा शुरू करने हेतु रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का ध्यानाकृष्ट कराते हुये विभिन्न टेªनों को जयपुर तक विस्तार कर सकने की संभावनाओं को पत्र के माध्यम से प्रेषित किया है। साथ ही इससे चेयरमैन रेलवे बोर्ड, जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो, दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, प्रमंडलीय रेल प्रबंधक, चक्रधरपुर तरूण हुरिया, टाटानगर के एरिया मैनेजर को भी इससे अवगत कराया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

इसपर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि टाटानगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में राजस्थानी लोगों की संख्या काफी अधिक है जो कि अक्सर राजस्थान की यात्रा करते हैं। राजस्थान धार्मिक, पर्यटन एवं शिक्षा के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है और राजस्थानी लोगों के अलावा अन्य धर्म एवं जाति के लोग भी जयपुर, जोधपुर, अजमेरशरीफ, खाटूश्याम, सालासर, झूंझनू, कोटा की यात्रा पर जाते हैं। वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में भी राजस्थान का कोटा शहर एक मशहूर स्थान हो गया जहां शिक्षा ग्रहण करने के लिये यहां के युवा काफी संख्या में जाने लगे हैं।

लेकिन टाटानगर से राजस्थान तक सीधी रेल सेवा के अभाव में यहां के लोगों को यात्रा कर वहां तक जाने में काफी परेशानी हो रही है। इसलिये यहां के राजस्थानी लोगों के साथ ही धार्मिक यात्रा पर राजस्थान जाने वाले लोगों की टाटा से राजस्थान तक सीधी रेल सेवा की मांग काफी वर्षों से करते रहे हैं लेकिन यह मांग पूर्ण रूप से अभी तक पूरी नहीं हुई है। वर्षों पुरानी मांग पूरी नहीं होने से राजस्थान जाने वाले यात्रियों में रोष व्याप्त है। इसलिये चैम्बर ने जयपुर तक सीधी रेल सेवा हेतु रेलमंत्री को पुनः अनुरोध कर इसे शुरू करने का आग्रह किया है और इसके लिये रेल मंत्री को निम्नलिखित सुझाव प्रेषित किये हैं-

टाटानगर से सीधी जयपुर/फुलेरा तक नई ट्रेन की व्यवस्था।

पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (टेªनं नं.12801-12802) का फुलेरा/जयपुर तक विस्तार
जबतक जयपुर राजस्थान तक के लिये सीधी रेल सेवा शुरू नहीं होती है तबतक पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार फुलेरा/जयपुर तक कर दिया जाय। पुरूषोत्तम एक्सप्रेस अभी दिल्ली स्टेशन पर लगभग 16-17 घंटे खड़ी रहती है तब तक यह फुलेरा/जयपुर का एक फेरा लगाकर वहां से वापस दिल्ली आ सकती है।

ट्रेन सं. 12403-12404 (प्रयागराज-बिकानेर ट्रेन)/ट्रेन सं. 20403-20404 को टाटानगर तक विस्तारित कर इसे अपने गंतव्य बीकानेर (राजस्थान) के लिये परिचालित कर दिया जाये। आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि उक्त टेªन प्रयागराज में लगभग 18.30 घंटे खड़ी रहती है। इस ट्रेन को टाटानगर तक विस्तारित करने से राजस्थान के बीच पड़ने वाले स्टेशन/शहर तक जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा।

ट्रेन नंबर-12307 (हावड़ा-जयपुर-जोधपुर) जो कि हावड़ा से प्रतिदिन चलती है को वाया टाटानगर कम से कम सप्ताह में दो दिन चलाया जाय।

हावड़ा से जयपुर कई ट्रेन (नंबरः 12987, 12307, 12496, 22307) धनबाद होकर सातों दिन चलती है। इनमें से कोई एक ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन भाया टाटानगर होकर चलाया जाय। इसके अलावा हावड़ा से जयपुर भाया टाटानगर दुरंतों ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाये जाने पर विचार किया जा सकता है।

उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि चैम्बर की मांग पर शालीमार-जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नं.08061-62) की शुरूआत स्पेशल ट्रेन के तहत शुरू की गई थी लेकिन इसे भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चैम्बर ने सुझाव देते हुये कहा है कि इस ट्रेन को नियमित रूप से परिचालित कर टाटानगर से जयपुर तक सीधी रेल सेवा की सौगात राजस्थान जाने वाले यात्रियों को दिने जाने पर भी विचार किया जा सकता है।

चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी माननीय मंत्री से आग्रह किया कि उक्त टेªनों में किसी एक का परिचालन शुरू कर यहां के राजस्थानी एवं धार्मिक यात्रा पर जाने वाले सभी लोगो को सुविधा प्रदान करें।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment