December 23, 2024 8:28 am

सिंहभूम चैम्बर का क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक आर्मरी ग्राउण्ड में, सदस्यों में रोमांच

सोशल संवाद / डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा तीन दिवसीय चौथे क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीपीएल) दिनांक 16 से 18 जनवरी तक सुबह 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आर्मरी ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेगा। इसमें केवल चैम्बर सदस्यों की ही छः टीमें बनाई गई है जो एकदूसरे से लीग मैच खेलेंगे।अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैम्बर व्यवसायियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के इतर अब आमलोगों के जनसमस्याओं के निराकरण के साथ-साथ खेलकूद को बढ़ावा देने की दिशा मेें कार्य करने की ओर अग्रसर है। इसी कड़ी में सिंहभूम चैम्बर के द्वारा अपने सदस्यों के स्वास्थ्य और मनोरंजन हेतु प्रत्येक वर्ष क्रिकेट मैच का आयोजन करती रही है। इस वर्ष भी यह आयोजन 16 से 18 जनवरी तक आर्मरी ग्राउण्ड में होगा।

प्रीमियर लीग (सीपीएल) का उद्घघाटन 16 जनवरी मंगलवार को

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा तीन दिवसीय चौथे क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीपीएल) का उद्घाटन 16 जनवरी को अलमारी ग्राउंड में प्रातः 10:15 पर होगा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि
डीडीसी पूर्वी सिंहभूम श्री मनीष कुमार, आईएएस, एसडीओ धालभूम, श्री पीयूष सिन्हा, आईएएस, एसपी ग्रामीण श्री ऋषभ गर्ग आईपीएस उपस्थित रहेंगे। इस बात की जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

क्रिकेट प्रीमियर लीग में छः टीमें

पीएसटी 11 टीम के कप्तान राहुल शर्मा, टीम के मेंटर विजय आनंद मूनका, मानव केडिया एवं अनिल रिंगसिया, पीआरडब्ल्यू 11 टीम के कप्तान भूपेन्द्र यादव, टीम के मेंटर अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सुरेश शर्मा लिप्पू, टैक्स एंड फाइनेंस 11 टीम के कप्तान प्रीतम जैन,टीम के मेंटर राजीव अग्रवाल एवं अंशुल रिंगसिया, व्यापार एवं वाणिज्य 11 टीम के कप्तान निखिल अडेसरा, टीम के मेंटर अनिल मोदी एवं भरत मखानी, इंडस्ट्री 11 टीम के कप्तान मनीष जैन,टीम के मेंटर पुनीत काउंटिया एवं विनोद शर्मा, एग्जीक्यूटिव 11 टीम के कप्तान निशांत संघी, टीम के मेंटर मोहित मूनका एवं अमिश अग्रवाल।

क्रिकेट प्रीमियर लीग के सफल बनाने में अनंत मोहनका, सुगम सरायवाला, गौरव अग्रवाल, उमेश ख़िरवाल, मनोज गोयल, आंनद चौधरी, सन्नी संघी लगे हुए है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये मैच देखने अवश्य आयें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर