November 15, 2024 1:51 am

सिंहभूम चैम्बर का दीवाली मिलन समारोह शुक्रवार  15 नवंबर को ; गुजराती सनातन समाज, बिष्टुपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र

सिंहभूम चैम्बर का दीवाली मिलन समारोह शुक्रवार  15 नवंबर को

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार, दिनांक 15 नवंबर, 2024 को संध्या 7.30 बजे से गुजराती सनातन समाज, बिष्टुपुर में आयोजित किया जायेगा।  सिंहभूम चैम्बर प्रत्येक वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर अपने सदस्यों के परिवार सहित सामूहिक मिलन हेतु दीपावली मिलन समारोह आयोजित करती है जिसमें सदस्य अपने परिवार सहित सम्मिलित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सहभोज का आनंद लेते हैं। 

यह भी पढ़े : गोविंदपुर के दो मतदान केंद्र पर धक्का मुक़्क़ी के बाद हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जानकारी दी कि दीपावली मिलन समारोह का आयोजन पहले प्रत्येक वर्ष चैम्बर भवन में किया जाता था लेकिन सदस्यों की बढ़ती संख्या को देखते हुये पिछले वर्ष से इसका आयोजन गुजराती सनातन समाज में और अधिक भव्य एवं सुसज्जित तरीके से किया जा रहा है और इस बार भी सदस्यों की बढ़ती संख्या को देखते हुये इसे गुजराती सनातन समाज में ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।  दीपावली मिलन समरोह में शामिल होने के लिये शहर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि इस बार दीपावली मिलन समारोह का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सहभोज की व्यवस्था भी होगी।

दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाने में उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष उद्योग पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव व्यापार एवं वाणिज्य भरत मकानी, सचिव, वित्त एवं कराधान अंशुल रिंगसिया, सचिव, उद्योग विनोद शर्मा, सचिव जनसंपर्क एवं कल्याण सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया एवं अन्य कार्यसमिति सदस्य जोरशोर से लगे हुये हैं। पदाधिकारियों ने सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस दीपावली मिलन समारोह में सपरिवार उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सहभोज का आनंद उठायंे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण