---Advertisement---

सिंहभूम चैम्बर का प्लेटिनम जुबिली- कार पार्किंग स्थल का गुरूवार, 10 जुलाई को होगा उद्घाटन

By Riya Kumari

Published :

Follow
Singhbhum Chamber's Platinum Jubilee - Car parking space will be inaugurated on Thursday, July 10

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर:  सिंहभूम चैम्बर आॅफ काॅमर्स आॅफ इंडस्ट्री के बहुप्रतीक्षित कार पार्किंग का उद्घाटन गुरूवार, 10 जुलाई, 2025 को संध्या 4.15 बजे टाटा स्टील काॅर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष सुंदर रामम करेंगे।  यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। 

यह भी पढ़े : आनन्द बिहारी दुबे संग जनप्रतिनिधि पहुँचें जीएम कार्यालय – जिला कांग्रेस

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि सिंहभूम चैम्बर कोल्हान के व्यवसायी उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करने वाली झारखण्ड की बड़ी व्यवसायिक संस्थाओं में शुमार है। जो अपने स्थापना काल के एक छोटे से भवन से शुरू होकर यहां तक पहुंची जिनका अपना भवन बिष्टुपुर जैसे पाॅश इलाके में आज स्थित है।  और आज इसके लगभग दो हजार से अधिक सदस्य और यह यह ढाई लाख से अधिक लोगों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लोगों का प्रतिनिधित्व करती है।

उचित पार्किंग स्थल के अभाव में सदस्यों को परेशानी हो रही थी क्योंकि चैम्बर के कार्यक्रमों मंे आने वाले सदस्यों को अपने वाहन पार्किंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और चैमबर भवन के सामने सड़क किनारे उन्हें अपने वाहन पार्किंग करने पड़ रहे थे।  इसे देखते हुये हमने कार पार्किंग स्थल की उपलब्धता के लिये अथक प्रयास किया।  हमारे अथक प्रयासों के बाद टाटा स्टील ने चैम्बर की परेशानियों को समझते हुये बिष्टुपुर में ही चैम्बर भवन के पास पार्किंग स्थल चैम्बर को उपलब्ध कराया है। जिसका उद्घाटन गुरूवार, 10 जुलाई को संध्या में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कार्पोरेट सर्विसेज) सुंदर रामम करेंगे। 

चैम्बर के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रववाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु और कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने चैम्बर कार पार्किंग स्थल की उपलब्धता पर हर्ष जाहिर करते हुये सदस्यों को इस अवसर पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment