सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन (बेफी) के अध्यक्ष सुजय राय ने आज 9th July 2025 के अखिल भारतीय आम हड़ताल को पूरी तरह सफल करने के लिए तमाम बैंक के कर्मचारियो तथा अधिकारियों को बधाई दी है।
यह भी पढ़े : SIP निवेश ने बनाया रिकॉर्ड, निवेशकों का भरोसा बुंलदियों पर
आज के हड़ताल मे स्टेट बैंक के सिवा सभी खासकर राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सुजय राय ने उनको अभिनन्दत किया है और बताया है कि मोदी सरकार के मजदूर विरोधी लेवर कोड को मजदूर-कर्मचारियों ने नकार दिया है। उन्होंने सारे ग्राहकों को हड़ताल आयोजित करने मे समर्थन करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।