सोशल संवाद / जमशेदपुर : सीतारामडेरा निवासी महिपाल दिनकर ने युवा समाजसेवी शंकर जोशी के द्वारा शुभम सिन्हा के पास हॉस्पिटल में एडमिट होने के संबंध में याचिका पहुंचाया जिसपे तुरंत शुभम सिन्हा ने करवाई करते हुए 31 तारिक को रांची रिम्स में भेजावाया और तत्परता से सारी सुविधा रिम्स अधिकारी से बात करने के उपरांत दिलवाए एवं मरीज का high BP brain का इलाज सफलता पूर्वक करवा के घर वापसी करवाया।
यह भी पढ़े : MGM अस्पताल में 15 दिनों से लाइलाज मरीज को भाजपा नेता नीरज सिंह ने किया मदद
परंतु,घर वापसी के दूसरा दिन के बाद दिनकर जी को पेट की कुछ परेशानी आने लगी जिसके कारण फिर से बेड संख्या 61,MGM में 8 जून को एडमिट करवाया गया, सिन्हा ने खुद मिलते हुए MGM डिप्टी सुप्रिटेंडेंट नकुल चौधरी से बात रखी मरीज की अच्छी इलाज के संबंध में एवं स्वास्थ्य मंत्रालय विभाग से राजेश बहादुर से भी मुलाकात हुई।