December 23, 2024 12:32 pm

छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन के पहले दिन हुए छह फाइनल

पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन 68 मैच खेले गए, जिनमें आठ फाइनल शामिल हैं। पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने अब तक कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है। समापन के दिन कुल 13 फाइनल मैच खेले जाएंगे।

यह भी पढ़े : जमशेदपुर से अयोध्या दौड़ते जा रहे विशाल तिवारी,सनी तिवारी,अमन कुमार और उनके सहयोगी का मुगलसराय में भव्य स्वागत किया गया

जेएफसी (जमशेदपुर फुटबॉल क्लब) लाउंज में टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षुओं और कोचों के लिए मानसी जोशी, नितेश कुमार, पलक कोहली, अबू हुबैदा जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों के साथ इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया। चैंपियनशिप की शुरुआत 19 मार्च को हुई, जबकि मैच 20 मार्च से मोहन आहूजा स्टेडियम और जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में खेले जा रहें हैं। इस आयोजन में देश भर के पैरा बैडमिंटन एथलीट अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित कर रहें हैं। 

टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पैरा ओलंपिक और झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर के सभी कौशल स्तरों के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन कर रहें हैं। इस आयोजन का उद्देश्य समावेशिता को बढ़ावा देना, विविधता का जश्न मनाना और भारत में पैरा खेलों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर