सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : केंदुझर जिलै के चंपुआ थाना मे बीते बुधवार की रात्रि 9 : 00 बजे दो ट्रक के बीच एक कार दबने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिमूली से बड़बिल की ओर उक्त कार आ रही थी। चंपुआ थाना क्षेत्र के रिमूली बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 520 के मुख्य मार्गो पर खड़ी ट्रक से कार जा टकराई। उसके बाद पीछे से आ रही एक और ट्रक कार को जोरदार टक्कर मारी।
दो ट्रक के बीच मे फँसे कार का चिथड़े उड़ गए। सूचना पाकर आगनीशामक विभाग दल घटना स्थल पर पहुंचा।और गेस कटर से काट कर कार मे फँसे शवो एवं घायलो को निकाला।मृतक कार पर सवार भद्राशाही ग्रामपंचायत क्षेत्र के हीरा लाल पलाई के परिवार के सदस्य थे। इस सड़क दुघर्टना से केंदुझर जिला को झंझोड़ कर रख दिया।