सोशल संवाद/डेस्क : सागर में एक बाइक रैली में ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगे। गुरुवार को रैली के दौरान हुई नारेबाजी का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। जिसके बाद हिंदू संगठन ने कोतवाली थाने में शिकायत की। हिंदू संगठन ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढे : कांग्रेस ने X पर लिखा-B से बीड़ी, B से बिहार:अब माफी मांगी
शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम को रैली निकालने वाले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी के साथ ही पम्मा कसाई, शहबाज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल, गुरुवार को ईद ईद मिलादुन्नबी के मौके पर वर्ग विशेष के युवकों ने शहर में बाइक रैली निकाली थी। ये रैली राहतगढ़ बस स्टैंड से शुरू हुई जो बड़ा बाजार, बस स्टैंड और परकोटा होते हुए कटरा बाजार में तीनबत्ती तिराहे पर पहुंची।
तीन बत्ती चौराहे पर रैली में शामिल कुछ युवकों ने ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने विवादित नारों पर आपत्ति जताई थी।
नारे लगाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
हिंदू जागरण मंच के उमेश सराफ ने कोतवाली थाने में शिकायत करते हुए कहा कि गुरुवार को बाइक रैली में ‘गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा-सर तन से जुदा’ के नारे लगाकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। विवादित नारेबाजी से शहर में आक्रोश है। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।








