January 22, 2025 7:25 pm

झुग्गीवासियों को केजरीवाल से मिला बिजली और पानी बिल का झटका – भाजपा और आम आदमी गरीबों की मुश्किलें कम करने की बजाय घड़ियाली आंसू बहा रहे है – देवेन्द्र यादव

झुग्गीवासियों को केजरीवाल से मिला बिजली और पानी बिल का झटका

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की झुग्गी बस्तियां और झुग्गी झौपड़ियों में मौलिक सुविधाएं देने वाली कांग्रेस पार्टी ने इन्हें पक्के मकान, स्थाई प्लॉट देकर और जहां झुग्गी वहीं मकान पॉलिसी के तहत दिल्ली में हजारों फ्लैट बनाने की शुरु करके इनके जीवन स्तर को उपर उठाने और जीवन शैली को बेहतर बनाने के लिए जो 15 वर्षों के शासन में अभूतपूर्व काम किए थे जबकि आम आदमी पार्टी ने अपने 11 वर्षों के शासन में दिल्ली की झुग्गी झौपड़ियों के कल्याण और विकास के लिए काम नही किया और भाजपा के साथ मिलकर दिल्ली से हजारों झुग्गियों को उजाड़ने में बराबर की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़े : राहुल बोले- जैसे एकलव्य का अंगूठा कटा, उसी तरह देश की जनता का अंगूठा काट रही मोदी सरकार

देवेन्द्र यादव ने कहा कि मुफ्त पानी बिजली की रेवड़ियों की बात करने वाले केजरीवाल चुनाव प्रचार में लोगों को भ्रमित करने की भरपूर कोशिश कर रहे है, जबकि केजरीवाल सरकार के झूठे वादे और सच्चाई का सामना झुग्गीवासी पानी और बिजली के हजारों के बिलों को भर कर भुगत रहे है। एक छोटे से कमरे वाली झुग्गी का बिजली का 8000 रुपये बिजली का कहां की नैतिकता है। गंदगी, कूड़े के ढेर, नालियां, टूटी गलियां की बदहाल स्थिति को झुग्गीवाले सहने के आदि हो चुके है, जबकि हर चुनाव से अरविन्द केजरीवाल झुग्गी वालों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा झुग्गियों में प्रवास का नाटक पूरी तरह चुनावी राजनीति से प्रेरित है। क्या भाजपा झुग्गीवालों की सबसे बड़ी परेशानी जो मानसून और बारिश के समय होती है, मानसून में हर जगह सड़कों, नालों, कॉलोनियों में जल भराव को तो सब देखते है लेकिन जो नर्क झुग्गी वाले झेलते है। क्यों भाजपा उन दुखों के दिनों में झुग्गी बस्तियां में प्रवास नही करते है। शायद भाजपा और आम आदमी पार्टी के उन नेताओं को उनके दुख दिखाई ही नही देते, दोनो पार्टियों चुनाव में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने इनके बीच रहकर इन्हें सब्जबाग दिखाते है। भारी बारिश में झुग्गियों में पानी, मल, कूड़ा सब एक साथ बहता है, गरीब लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ता है, न खाने को होता है, न पहनने को होता है। क्या अरविंद केजरीवाल ने 11 वर्षों में झूठे वादों के अलावा उनके लिए कुछ किया है, अगर किया है तो दिखता क्यों नही?

देवेन्द्र यादव ने कहा कि जहां झुग्गी वहीं मकान के अंतर्गत कठपुतली कॉलोनी, गोविंदपुरी कालकाजी और जेलर बाग में हजारों झुग्गीवालों को वहीं मकान बनाने की शुरुआत जो कांग्रेस की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने की थी, उसे 11 वर्षों के शासन में केजरीवाल और केन्द्र में मोदी सरकार पूरा तक नही कर पाई है, जबकि राजीव रत्न आवास योजना के तहत जो 46000 मकान गरीबों के लिए कांग्रेस सरकार ने बनाए थे, वो केजरीवाल की स्वयभू नीति के चलते समय पर अलॉटमेंट न करने की वजह से खंडहर बन चुके है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि 650 किलोमीटर की दिल्ली न्याय यात्रा में दिल्ली की सड़कों, अनाधिकृत, विकसित, पुनर्वास, झुग्गी बस्तियों मलीन बस्तियों, जे.जे. कॉलोनियों हर जगह, दिल्ली के हर गरीब, हर वर्ग, समाज और पेशेवर से मिला हुआ हूॅ। भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने सभी अनदेखी की है, परंतु झुग्गी में रहने वाले गरीब जो पहले ही हर क्षेत्र में पिछड़े है, उनके हितों, अधिकारों, विकास, कल्याण, स्वास्थ्य, रोजगार सहित मौलिक सुविधाओं के लिए केजरीवाल सरकार ने कुछ नही किया है। दिल्ली की 3.5 करोड़ के लगभग जनसंख्या आज दिल्ली में बदलाव करने के मूड में है। भाजपा की धोखाधड़ी और केजरीवाल के झूठे, कभी पूरे न होने वाली घोषणा से तंग आ चुके है, भाजपा नेता जहां अपने आसपास अपने कार्यकर्ताओं को लेकर चल रहे है वहीं अरविन्द केजरीवाल का दिल्ली की जनता खुलेआम विरोध कर रही है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण