सोशल संवाद/डेस्क: अगर आपके प्रीपेड स्मार्ट मीटर में पर्याप्त बैलेंस नहीं रहता है तो ये खबर आपके लिए है अगर आप राजधानी रांची और धनबाद के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर है। आपके प्रीपेड स्मार्ट मीटर में अगर पर्याप्त बैलेंस नहीं रहा, तो आपके घर की बिजली कट जायेगी। 25 जुलाई 2025 से ऑटोमेटिक लाइन डिस्कनेक्शन अभियान शुरू हो रहा है। इसके तहत 25 जुलाई के बाद अगर आपके प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बैलेंस नहीं रहा तो आपको अंधेरे में गुजारा करना होगा।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने इस संबंध में रांची और धनबाद शहर के सभी प्री-पेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए नोटिस जारी कर दी है। जेबीवीएनएल ने कहा है कि 25 जुलाई 2025 से ऑटोमेटिक लाइन डिस्कनेक्शन अभियान शुरू हो रहा है। इसलिए सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर की वॉलेट को रिचार्ज कर पॉजिटिव बैलेंस सुनिश्चित करें।
वर्तमान में 10 हजार रुपये से अधिक वाले बकायेदारों की बिजली स्वतः कटने लगी है। बिजली काटने के लिए कोई आदमी नहीं जाता है, बल्कि मीटर को ही ऑनलाइन बंद कर दिया जाता है। इससे उपभोक्ता के घर में बिजली बंद हो जाती है। रांची सर्किल में अभी आठ हजार उपभोक्ताओं कास्मार्ट मीटर डिस्कनेक्ट किया जा चुका है।
जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर विद्युत संबंध के साथ जुड़ा नहीं है, वैसे उपभोक्ताओं का मोबाइल और व्हाट्सऐप नंबर अपडेट किया जा रहा है। इसके लिए आप जेबीवीएनएल के टोल फ्री नंबर 1912 और संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल सीधे उनके व्हाट्सऐप नंबर पर भेजा जायेगा. व्हाट्सऐप (9431135503) के माध्यम से भी बिजली बिल डाउनलोड भी किया जा सकता है।