---Advertisement---

यादगार प्रपोज़ल के साथ स्मृति मंधाना ने कहा ‘हाँ’, पलाश संग 23 नवंबर को होगी शादी

By Riya Kumari

Published :

Follow
Smriti Mandhana said 'yes' to a memorable proposal, will marry Palash on November 23.

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : टीम इंडिया की वाइस-कैप्टन स्मृति मंधाना को उनके बॉयफ्रेंड और म्यूज़िक डायरेक्टर पलाश मुच्छल ने बहुत ही खास अंदाज़ में प्रपोज़ किया। यह प्रपोज़ल डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ। वही ग्राउंड जहाँ इंडिया ने हाल ही में विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का टाइटल जीता था। ऐसे में यह पल स्मृति के लिए किसी बड़े सरप्राइज़ से कम नहीं था।

यह भी पढ़े : और तीखा, और गहरा, और बड़ा… ‘द फैमिली मैन 3’ ने बढ़ाई भारतीय थ्रिलर्स की हदें

पलाश मुच्छल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया- और उसने हाँ कह दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्मृति को छह दिन पहले ही प्रपोज़ कर दिया था, लेकिन वीडियो 21 नवंबर को रिलीज़ किया।

यह कपल 23 नवंबर, 2025 को शादी करने वाला है। वीडियो में स्मृति लाल ड्रेस में दिख रही हैं और उनकी आँखों पर पट्टी बंधी हुई है। पलाश उन्हें मैदान में लाते हैं, फिर घुटनों के बल बैठकर पट्टी हटते ही प्रपोज़ करते हैं। याद की खुशी देखते ही बनती है। पलाश का SM18 टैटू हुआ वायरल

विमेंस वर्ल्ड कप जीतने के बाद, पलाश ने एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके हाथ पर “SM18” का टैटू दिखाया गया था। SM = स्मृति मंधाना 18 = स्मृति का बर्थडे और जर्सी नंबर इस टैटू को फैंस ने प्यार के इशारे के तौर पर खूब पसंद किया।

आखिर कौन हैं पलाश मुच्छल?

बॉलीवुड की यंग म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर पलक मुच्छल के भाई ने ढिश्कियाऊं, भूतनाथ रिटर्न्स जैसे हिट गानों में काम किया है: पार्टी तो बनती है, तू ही है आशिकी, लड़की तू कमाल की बचपन में दीपिका पादुकोण की फिल्म खेलें हम जी जान से में भी चाइल्ड आर्टिस्ट थे।

लव स्टोरी 2019 में शुरू हुई थी।

स्मृति और पलाश 2019 में मिले थे। लगभग, छह साल के रिलेशनशिप के बाद, अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों परिवारों की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है, लेकिन फैंस अभी से इस जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version