[wpdts-date-time]

सामाजिक संस्था – अंत्योदय “रियरिंग द रेयर” नें राखा माइंस के खड़िया टोला के सबर बस्ती में जाकर वहां के आर्थिक, समाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी स्थितियों का लिया जायजा

सोशल संवाद/जमशेदपुर:  सामाजिक संस्था -अंत्योदय “रियरिंग द रेयर” ने  समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश में सोमवार को  राखा माइंस के खड़िया टोला के सबर बस्ती में जाकर वहां के आर्थिक, समाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी स्थितियों का जायजा लिया।

इस दौरान  संस्था के संस्थापक आशुतोष सिन्हा जी ने बताया कि रास्ते काफी दुर्गम और दूरू थे। वहां तक पहुंचना ही अपने आप में एक चुनौती था परंतु वहां के दो संपर्क सूत्र मलय जी और शिव शंकर सबर जी के मार्गनिर्देशन ने इसे आसान बना दिया।

संस्थापक ने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार सबर जनजाति तक राशन उनके डोरस्टेप तक पहुंचना चाहिए था। परंतु ऐसी सुविधा से वे डीलरो की मनमानी के चलते वंचित हैं। साथ ही गांव में विद्यालय होने के वाबजूद बहुत कम बच्चें ही स्कूल जा पाते हैं। अपने रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आज भी पहाड़ और जंगलों पर आश्रित हैं। बच्चें कुपोषण के शिकार हैं और बुजुर्गो में टी बी जैसी बीमारी का प्रकोप है।

इस अभियान में संस्था के हरिओम जी, शत्रुघन जी और प्रियंका जी ने अपना योगदान दिया।

Our channels

और पढ़ें