सोशल संवाद/जमशेदपुर : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ” नमन शहीदों के सपनों को ” के तत्वाधान में सरदार उधम सिंह के आज शहादत दिवस पर मुख्य अतिथि सी जी पी सी अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह, संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले, शहर के अनेक गण्यमान्य लोगों, महिलाओं एवं युवाओं की गरिमामय उपस्थिति में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
संस्थापक श्री काले ने कहा कि 21 वर्षों बाद अंग्रेज को उसकी धरती पर जाकर वध करने की घटना ने निश्चित रूप से अँग्रेजी शासन को हिला दिया और अंग्रेजी शासन को डर हो गया जिसके बाद ही उन्होंने देश छोड़ने का मन बना लिया होगा।
इस अवसर मुख्य अतिथि ने कहा कि- आजादी की लड़ाई का इतिहास क्रांतिकारियों के विविध साहसिक कारनामों से भरा पड़ा है, उधम सिंह जी के जज़्बे,वीरता और सोच को, उनकी शहादत को हम कभी भी भूल नहीं सकते। देश के लिए ऐसे बलिदानियों के बलिदान को याद कर युवाओं को जागृत करने के लिए नमन परिवार की विचारधारा को नमन है।
सरदार शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि – सरदार उधम सिंह के साहस और बलिदान ने हम सभी देशवासियों का सर गौरव से ऊंचा कर दिया। पूरा विश्व इस बात को जान गया कि हिन्दुस्तान के लोग सरफिरे होते हैं उनको अपने देश से प्यारा कुछ नहीं होता। नमन ऐसे ही वीरों को जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया उनको ना सिर्फ याद कर उनको अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता है, बल्कि आज की युवा पीढ़ी को भी उनकी शहादत को याद दिला देशभक्ति की भावना से जोड़ने का काम कर रहा है,मुझे गर्व है कि मैं भी नमन परिवार का एक हिस्सा हूं l
संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि – भारत माता के अमर सपूत उधम सिंह आजादी के प्रमुख महानायकों में से एक थे। उन्हें अपने शौर्य, साहस, त्याग एवं बलिदान के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा। उनके शौर्य एवं बलिदान की मार्मिक व साहसिक गाथा आज भी भारतीयों को प्रेरणा देती है और देती रहेगी।उन्होंने जिस धैर्य के साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रख कर माँ भारती के लिए अंग्रेजों को एक चेतावनी उनके देश में घुसकर दिया और स्वाभिमान के साथ अपना सर्वस्व बलिदान किया वह अतुलनीय था,यदि आज के युवक उनके बताये हुए मार्ग पर चलें, तो न केवल अपना, अपितु देश का मस्तक भी ऊँचा कर सकते हैं। काले ने आज उपस्थित देशभक्तों से ज़ोर देकर कहा की हमें राष्ट्र हित में बड़ी सोच और बेहतर समझ के साथ जात- पात , ऊँच – नीच से ऊपर उठ कर राष्ट्र के परम वैभव की कल्पना के साथ आगे बढ़ने की ज़रूरत है।
वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा कि उधम सिंह ने देशभक्ति में वे स्थापित किये जिसके लिए सम्पूर्ण देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। मातृभूमि के लिए उनका बलिदान आज भी देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना का संचार करता है।
जयप्रकाश सिंह ने कहा – उधम सिंह जैसे शहीदों ने इस देश की आन-बान और शान को चार चांद लगाया है, आज की युवा पीढ़ी को इससे सीख लेकर देश सेवा में लगना चाहिए l
कार्यक्रम के दौरान सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह पन्नू, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव परमजीत सिंह काले, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा सहित अन्य ने अपने विचार रखे, संचालन धनुधर त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश मिश्रा ने किया।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिय उपाध्यक्ष सरदार चंचल सिंह, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, कार्यालय सचिव त्रिलोचन सिंह, महेंद्र सिंह, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सत्येन्द्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार, राजपति देवी, बिपिन झा, संदीप सिंह, पंकज वर्मा, सरजू राम, ममता पुष्टि, परमजीत कौर, बलविंदर कौर, सीमा जयसवाल रीना सिंह, शांति कुमारी आदि उपस्थित रहे।
सोशल संवाद / नई दिल्ली :- आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के चयन में…
सोशल संवाद /नई दिल्ली :- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा…
सोशल संवाद /जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने सी ब्लॉक, प्रोफेशनल फ्लैट्स, कदमा में अत्याधुनिक 1000…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी…
सोशल संवाद /डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (2025) के लिए 24 और 25 नवंबर को…
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप स्थित भारतीय स्टेट बैंक को दो…