सोशल संवाद /डेस्क : सन ऑफ सरदार 2′ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और एक बार फिर जस्सी पाजी यानी अजय देवगन अपने मासूम लेकिन हंसी के बम लेकर लौट आए हैं। 2012 में आई पहली फिल्म की सफलता के बाद, दर्शकों की उम्मीदें इस बार और भी ऊंची थीं. और ट्रेलर ने जिस तरह पहले भाग की झलकियां दिखाकर उन्हें छेड़ा, फिल्म ने उस उत्सुकता को आगे बढ़ाते हुए हंसी के पटाखे फोड़ दिए।

ये भी पढ़े : विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ होने वाली है रिलीज़ ; क्या ये बचा पाएगी विजय का करियर
फिल्म की कहानी क्या है
फिल्म की शुरुआत ‘सन ऑफ सरदार’ गाने के साथ होती है, जहां जस्सी (अजय देवगन) और डिंपल (नीरू बाजवा) की शादी दिखाई जाती है। जस्सी भारत में रहकर विदेश में बसे अपनी पत्नी के पास जाने के सपने देख रहा होता है। सालों बाद वीज़ा मिलने पर वह विदेश पहुंचता है . लेकिन डिंपल से मिलने के बाद उसका दिल टूट जाता है।
जस्सी फिर दुखी होकर निकल पड़ता है और पहुंचता है राबिया (मृणाल ठाकुर) के घर, जो खुद अपने बिखरे रिश्ते और परेशानियों में उलझी है। वहीं दूसरी तरफ, राबिया की सौतेली बेटी सबा (रोशनी वालिया) एक पाकिस्तानी लड़की है, जो भारतीय लड़के गोगी (साहिल मेहता) से प्यार करती है। गोगी के देशभक्त पिता राजा (रवि किशन) को पाकिस्तान से चिढ़ है, और यही बनता है कहानी का मजेदार ट्विस्ट।
फिर एंट्री होती है जस्सी की सबा के नकली पिता बनकर! यहीं से फिल्म बदल जाती है एक प्योर पंजाबी स्टाइल हंगामे में, जहां रिश्ते, ड्रामा, झूठ और कॉमेडी का मेल है।अजय देवगन अपने कॉमिक अवतार में जान डाल देते हैं। कभी मासूम, कभी मुसीबत में फंसा, लेकिन हमेशा मज़ेदार। मृणाल ठाकुर एक सशक्त किरदार में हैं और दोनों की केमिस्ट्री शानदार है। रोशनी वालिया और साहिल मेहता की यंग जोड़ी भी फिल्म को तरोताज़ा बनाती है।
रवि किशन अपने देशभक्त और सख्त बाप के किरदार में जान डालते हैं, वहीं डॉली आहलूवालिया, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार फिल्म को कॉमिक पंच देते हैं। नीरू बाजवा का कैमियो छोटा लेकिन यादगार है, हालांकि संजय मिश्रा स्क्रीन से कब आए और कब चले गए, समझ नहीं आता।
फिल्म की रिव्यु
डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा ने इसे एक ‘ब्रेनलेस कॉमेडी’ के रूप में पेश किया है। यानी अगर आप लॉजिक ढूंढेंगे, तो सिर पकड़ लेंगे, लेकिन अगर हंसी चाहिए, तो टिकट कटाइए और सीट पकड़िए।
गाने थोड़े फीके हैं, मगर अजय देवगन के “टेढ़े-मेढ़े” डांस स्टेप्स सलमान खान को सीधी टक्कर देते हैं। और फिल्म के आखिरी मिनटों में रोहित शेट्टी की झलक आपको चौंका भी सकती है। कुल मिलाकर, ‘सन ऑफ सरदार 2’ दिमाग की छुट्टी और हंसी की गारंटी के साथ आई है। अगर हंसना चाहते हैं, सोचिए मत — बस देखिए!








