---Advertisement---

Sona Devi University के आधुनिक तकनीक से युक्त कम्प्यूटर लैब का किया गया उद्घाटन

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Sona Devi University

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Sona Devi University: सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला में आज कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया. इस मौके पर सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ गुलाब सिंह आजाद तथा परीक्षा नियंत्रंक श्री मिथिलेश सिंह उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस ने डॉ. इंद्राणी सिंह का ग्रोथ एनालिस्ट cum सलाहकार के रूप में स्वागत किया

विद्यार्थियों की उपस्थिति में कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि यह कम्प्यूटर लैब आधुनिक तकनीक से युक्त है. पहले चरण में तीस सिस्टम लगाए गये हैं. श्री सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में एआई डिजिटल बोर्ड भी लगाये जायेंगे. इन कम्प्यूटरों में 12 जेनरेशन का प्रोसेसर लगा है. 16 जीबी रैम वाले सिस्टम में उच्च गुणवत्ता वाले आईपीएस स्क्रीन लगाये गये हैं.

200 एमबीपीएस वाले इंटरनेट स्पीड को और बढाया जायेगा. इन कम्प्यूटरों में ग्राफिक्स कार्ड लगा है जिसमें अपनी आवश्यकता के अनुसार सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके काम किया जा सकेगा. कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि यह लैब विशेषरूप से कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा. इस लैब में सोना देवी विश्वपिद्यालय के विद्यार्थी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस , मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी जैसी तकनीक को सीख सकेंगे.

बेहतर प्रशिक्षण लेने से उन्हें रोजगार हासिल करने में सुविधा होगी. वे कोडिंग और मशीन लर्निग जैसे विषयों को भी सीख सकेंगे. इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पढाई में वे खूब मेहनत करें, विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से उन्हें समय समय पर हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---