सोशल संवाद/डेस्क/Sonam Bajwa Bollywood Entry: पंजाबी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस सोनम बाजवा अब बॉलीवुड में बड़ा दांव लगाने जा रही हैं। हाउसफुल 5 के एवरेज रिस्पॉन्स के बाद, सोनम अब टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 में नज़र आएंगी। इस बार उन्होंने एक्शन सीन भी किए हैं और ट्रेलर में उनका दमदार अंदाज़ फैंस को पसंद आया है।

यह भी पढ़ें: टीआरपी रेस में ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, पीछे छूटे बाकी शोज़
बता दें कम लोग जानते हैं कि सोनम इससे पहले भी हिंदी फिल्मों में दिख चुकी हैं बाला, स्ट्रीट डांसर 3 और फिर हाउसफुल 5 उनका हिस्सा रही थीं। अब बागी 4 से उनकी और उनके फैंस की उम्मीदें ज़्यादा हैं।
फिल्म में सोनम के साथ मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू होंगी, जो अपने आइटम सॉन्ग “ये मेरा हुस्न” से इंटरनेट पर छाई हुई हैं। हरनाज और सोनम दोनों ने ही फिल्म में एक्शन किया है।
पंजाब की शान सोनम बाजवा, जिनका करियर पंजाब 1984 और कैरी ऑन जट्टा 2 जैसी हिट फिल्मों से चमका, अब देखना है बॉलीवुड में कितना जादू बिखेर पाती हैं।








