सोशल संवाद/डेस्क/Sonari Jewellers Robbery: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर बड़ी वारदात सामने आई। वर्दमान आभूषण दुकान में 4-5 अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर दुकानदार पंकज जैन को बुरी तरह पीटा गया, जिनके सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत ने टैरिफ शून्य करने की पेशकश की, ट्रंप बोले- “दशकों से ट्रेड एकतरफा आपदा रहा”
पुलिस के मुताबिक अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में आए थे। दो घंटे पहले उन्होंने रेकी भी की थी और जाते-जाते आभूषणों की तस्वीरें खींच ले गए थे। इसके बाद लौटकर हमला किया और मारपीट करते हुए आभूषण लूट लिए। घटना दोपहर करीब 12:58 बजे की है और पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। भागते समय बदमाश अपना बैग और टोपी मौके पर छोड़ गए।


वर्धमान ज्वैलर्स में लूट की खबर मिलते ही सरयू राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। बता दें, सोनारी में इससे पहले भी एमपी ज्वेलर्स और उससे पहले सुमित ज्वेलर्स शॉप्स पर भी 11 लाख रुपये की डकैती हो चुकी है। पुलिस अब CCTV फुटेज और बरामद सामान के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।








