सोशल संवाद/डेस्क/Sourav Ganguly Biopic: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और “दादा” के नाम से मशहूर सौरव गांगुली की जिंदगी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। उनकी बायोपिक को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने और प्रोड्यूसर्स लव रंजन व अंकुर गर्ग फिलहाल कोलकाता में हैं, जहां शूटिंग लोकेशन्स की रेकी की जा रही है।
फिल्म की टीम ने उन जगहों का दौरा किया है, जहां गांगुली ने क्रिकेट की शुरुआत की थी। खासकर दुखीराम क्रिकेट अकादमी जो आर्यन क्लब के तहत आती है, यही वह जगह है, जहां से गांगुली का क्रिकेट सफर शुरू हुआ था। फिल्म में गांगुली का किरदार अभिनेता राजकुमार राव निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट, कुछ शब्द किए गए म्यूट
अक्टूबर में वे कोलकाता पहुंचकर सौरव गांगुली के साथ एक महीना बिताएंगे, ताकि उनके हावभाव, खेलने का तरीका और व्यक्तित्व को गहराई से समझ सकें। चूंकि गांगुली बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते थे और राजकुमार राव दाएं हाथ से खेलते हैं, इसलिए उनके लिए यह किरदार खासा चुनौतीपूर्ण होगा। इस बीच राजकुमार राव अपनी निजी जिंदगी को भी महत्व दे रहे हैं। पिता बनने की खुशी के बाद वे पूरी तरह से गांगुली के किरदार की तैयारी में जुटेंगे।
फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फैंस का मानना है कि यह प्रोजेक्ट गांगुली की क्रिकेट और निजी जिंदगी के कई अनकहे किस्से सामने लाएगा। बता दें राजकुमार राव की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी, जिससे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।








