सोशल संवाद/ डेस्क: दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन में यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ट्रेनों के लगातार लेट होने और अब रद्दीकरण के कारण रोज़ाना सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। रेलवे ने एक बार फिर टाटा-खड़गपुर रेल मार्ग की 7 जोड़ी लोकल ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द करने का फैसला किया है। इसका सीधा असर चाकुलिया, घाटशिला और धालभूमगढ़ जैसे स्टेशनों से यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों पर पड़ेगा।
रेलवे द्वारा जारी बयान के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल में होने वाले विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए इन लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है। साथ ही, कुछ ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है।
रद्द की गई ट्रेन ::
गाड़ी संख्या 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर: 19 जून से 23 जून तक
गाड़ी संख्या 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर: 20 जून से 24 जून तक
गाड़ी संख्या 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया मेमू: 16 जून से 24 जून तक
गाड़ी संख्या 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर मेमू: 20 जून से 24 जून तक
गाड़ी संख्या 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू: 16 जून से 24 जून तक
गाड़ी संख्या 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू: 16 जून से 24 जून तक
गाड़ी संख्या 12021/12022 हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस: 20, 21, 23 और 24 जून को
गाड़ी संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस: 22 और 24 जून
मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की सूची:
गाड़ी संख्या 15630 सिलघाट टाउन-तांबरम एक्सप्रेस: 20 जून को यह ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी, बल्कि जॉयचंडी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली होते हुए जाएगी।
गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस: 20 और 23 जून को सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा मार्ग से चलेगी।
गाड़ी संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी: 21 जून को कोटशिला-राजबेरा-आद्रा होकर हावड़ा जाएगी।
गाड़ी संख्या 15930 न्यू तिनसुकिया-तांबरम एक्सप्रेस: 23 जून को जॉयचंडी पहाड़-हिजली मार्ग से चलेगी।
देरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें:
गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल: 19 जून को 300 मिनट की देरी
गाड़ी संख्या 22857 सांतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस: 23 जून को 150 मिनट की देरी
गाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी: 24 जून को 60 मिनट की देरी