सोशल संवाद/ डेस्क: अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) के जरिए लेनदेन करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। बैंक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है कि 22 जुलाई 2025 को रात 12:15 बजे से लेकर रात 1 बजे तक यानी कुल 45 मिनट के लिए UPI सर्विसेज अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।
बैंक ने बताया कि यह रुकावट एक शेड्यूल्ड मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते होगी ताकि सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान ग्राहक की सामान्य UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, हालांकि, एसबीआई ने यह भी कहा है कि UPI Lite सर्विस इस दौरान चालू रहेंगी। बैंक ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है।
बता दें कि यूपीआई लाइट एक पेमेंट सॉल्यूशन है। यूपीआई के लाइट वर्जन को यूपीआई लाइट कहते हैं। यूपीआई के पेमेंट पर आपको 6 या 4 डिजिट की यूपीआई पिन जरूरत पड़ती है,