---Advertisement---

खड़गपुर मंडल द्वारा विशेष टिकट जाँच अभियान

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
खड़गपुर मंडल द्वारा विशेष टिकट जाँच अभियान

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में यात्रियों के बीच टिकट रहित यात्रा को रोकने एवं बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए शनिवार एवं रविवार को जारी विशेष टिकट जाँच अभियान को जारी रखा गया।

यह भी पढ़े : टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस सिर्फ अमृतसर तक चलाने का आदेश

वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जाँच कर्मियों की एक विशेष टीम ने मंडल के सभी मार्गों पर विभिन्न ट्रेनों में आकस्मिक जाँच की। इस गहन जाँच अभियान में महत्वपूर्ण गाड़ियाँ जैसे कि ट्रेन सं.12703, 06085, 12828, 12504, 38815, 22504, 22503, 12074, 22877, 12842, 12841तथा अन्य कई गाड़ियाँ शामिल रहीं।

दो दिवसीय अभियान के दौरान 629 यात्रियों को बिना वैध टिकट/अनियमित टिकटके साथ यात्रा करते हुए पकड़ा गया तथा उन्हें रेलवे नियमों के अनुसार दंडित किया गया। इनसे कुल ₹2,67,655/-की राजस्व प्राप्ति हुई।

इन विशेष अभियानों के अतिरिक्त, टिकट रहित यात्रा पर रोक लगाने एवं यात्री अनुशासन सुनिश्चित करने के लिएउपनगरीय एवं गैर-उपनगरीय रेल सेवाओं तथा स्टेशनों पर भी नियमित एवं निरंतर टिकट जाँच की जा रही है।

खड़गपुर मंडल टिकट रहित यात्रा के विरुद्ध सख़्त निगरानी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रखेगा ताकि रेलवे की आय की सुरक्षा हो सके और सभी वास्तविक यात्रियों के लिए निष्पक्ष यात्रा सुनिश्चित हो सके।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version