September 27, 2023 1:56 pm
Advertisement

जमशेदपुर में बढ़ रहा डेंगू और चिकनगुनिया का प्रसार, जानें क्या करना है और क्या नहीं

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिलेवासियों से सुरक्षित रहने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की अपील की गयी है. इसको लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जमशेदपुर के डीसी ने कहा कि सतर्कता और जागरूकता से ही इसके प्रसार पर रोकथाम लगाया का सकता है.

साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को जनजागरुकता लाने हेतु गांव गांव में जाकर लोगों को पुराने बर्तनों, टायर आदि में पानी नहीं जमा किये जाने को लेकर जागरूक करने का निदेश दिया गया तथा प्रभावित क्षेत्रों एवं सम्भावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा के छिड़काव का निदेश दिया गया है. डेंगू या चिकनगुनिया संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें