December 26, 2024 3:58 pm

श्रीनाथ विश्वविद्यालय मे डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के 2021-2024 सत्र के छात्रों को दी गई विदाई

श्रीनाथ विश्वविद्यालय मे डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के 2021-2024 सत्र के छात्रों को दी गई विदाई

सोशल संवाद / डेस्क : श्रीनाथ विश्वविद्यालय मे डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के 2021-2024 सत्र के छात्रों को विदाई दी गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो, विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सलाहकार कौशिक मिश्रा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : XITE गम्हरिया में बीबीए विभाग’ द्वारा अनुकूलन’ व्यापार और अर्थव्यवस्था से वैश्विक परिवर्तन’ विष्य पर सेमिनार

जूनियर्स के द्वारा अपने सीनीयरस के लिए रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी गई। सीनियर स्टूडेंट्स के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे दिलीप कुमार विजेता रहे । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ एस एन सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के बाद आपके लिए एक नया रास्ता खुल रहा है ,आप यहां से अपने ज्ञान और अनुभव को लिए जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि यह अनुभव आपको अपने कार्यक्षेत्र तथा जीवन में बहुत मदद पहुंचाएगा। 

विभागाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने कहा कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय के यह पहले सत्र के डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के विद्यार्थी है जो अपना सत्र समाप्त करके जा रहे है और हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि हमारे पहले सत्र के सभी विद्यार्थी अच्छे-अच्छे बड़े औद्योगिक संस्थानों में प्लेसमेंट पा चुके है।

 इस अवसर पर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थी  एवं विभाग के अन्य सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे । स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के सहायक प्राध्यापक अभिषेक कुमार, अभिषेक रंजन एवं डॉ सूर्य प्रताप सिंह ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामना संदेश दिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर