[wpdts-date-time]

श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी लेबर ऑफिस रोड न्यू सीतारामडेरा की पूजा पंडाल भूमि पूजन संपन्न

सोशल संवाद / जमशेदपुर : इस वर्ष माँ दुर्गा की पूजा हेतु श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी, लेबर ऑफिस रोड, न्यू सीतारामडेरा की भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचारण के साथ संपन्न हुई। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी इस कमिटी द्वारा माँ दुर्गा की पूजा पारंपरिक ढंग से सम्पन्न होगा । इस वर्ष आकर्षण का केंद्र बंगाल से आने वाली ताशा पार्टी रहेगी।

आज के भूमि पूजन में मुख्य रूप से पूजा कमिटी के अध्यक्ष फणींद्र भूषण प्रसाद (गोरा),  मनोज भूषण प्रसाद, राकेश प्रसाद, अतुल प्रभात, अभिषेक आनंद, अविनाश प्रभात, आयुष्मान पटनायक, अविनाश मिश्रा, अनुराग ढोके, मनजोत सिंह, तेजस,सुधीर तिवारी एवं अन्य मौजूद थे।

आप सबको बता दे इस साल मां दुर्गा की उपासना का पर्व 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होते हैं और नवमी तिथि को समापन होता है। इस साल नवमी तिथि 23 अक्टूबर को है। ऐसे में शारदीय नवरात्रि 15-23 अक्टूबर तक रहेंगे और 24 अक्टूबर 2023, बुधवार को विजयदशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा।

Our channels

और पढ़ें