October 5, 2024 8:25 pm

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के ‘श्रीनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी’ ने “विश्व फार्मासिस्ट दिवस” मनाया

सोशल संवाद /डेस्क : श्रीनाथ विश्वविद्यालय के ‘श्रीनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी’ ने “विश्व फार्मासिस्ट दिवस” के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । इस वर्ष का विषय “फार्मासिस्ट: वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना” रहा जिसके माध्यम से फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पीसीआई के सदस्य धर्मेंद्र सिंह थे, साथ ही सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मीडिया इंचार्ज मनी मोहन्ती और सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा भी कार्यक्रम मे शामिल हुए। जिन्होंने फार्मासिस्टो के कार्य और समाज में उनके योगदान से लोगों को अवगत कराया ।

इस मौके पर छात्रों ने प्रश्नोत्तरी, पोस्टर प्रतियोगिता और रंगोली जैसे विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एस.एन. सिंह ने फार्मासिस्ट पेशे का स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्व को रेखांकित किया, साथ ही उन्होंने महामारी से लड़ने और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सम्बन्धी लक्ष्यो को हासिल करने में उनकी भूमिका पर भी जोर दिया.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी