---Advertisement---

जुगसलाई की बनी सृष्टि चौधरी बनी सीए

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्धारा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित किए गये हैं। जिसमें जुगसलाई की सृष्टि चौधरी उत्तीर्ण हुई हैं। इसका पूरा श्रेय सृष्टि अपने पिता स्व. श्याम चौधरी और माता पूनम चौधरी सहित पूरे परिवार को दिया हैं।

डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की छात्रा रही सृष्टि ने बताया कि उनके पिता कहते थे – लक्ष्य अटल तो बच्चा सफल। यही बात आज मैं पढ़ाई करने वाले सभी बच्चों से कहुॅगी कि लक्ष्य अटल रखने से जीत जरूर हासिल होगी। उसने बताया कि कोलकाता के शिक्शायतन कॉलेज से बी. कॉम और आर्टिकलशप शहर के अशोक के. केडिया के संस्थान में किया हैं। सामाजिक कार्यो में रूचि रखने वाली सृष्टि की महत्वकांक्षा हैं कि वह स्वयं प्रैक्टिस कर अपने कैरियर में आगे बढ़े।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment