सोशल संवाद/डेस्क :
SSC CGL 2025 यानि कर्मचारी चयन आयोग 4 जुलाई, 2025 को रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बताया है। SSC ने नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया है, और अगर आपने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, तो आज ही ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर दें।
यह भी पढ़े : CUET UG 2025 के नतीजे जारी: NTA ने 4 जुलाई, 2025 को स्कोरकार्ड ऑनलाइन प्रकाशित किए
इस परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हो। अलग-अलग पोस्ट के लिए कुछ विशेष योग्यताएं भी होती हैं, जिन्हें आप SSC की नोटिफिकेशन में विस्तार से देख सकते हैं।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
- SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
- ‘Login’ पर क्लिक करें
- नया रजिस्ट्रेशन करें या लॉग इन करें
- एप्लिकेशन फॉर्म भरें
- ₹100 की फीस भरें (अगर लागू हो)
- फॉर्म सबमिट कर PDF सेव कर लें
महिलाएं, एससी, एसटी, PwBD और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
इस भर्ती अभियान के जरिए SSC भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 14,582 पदों को भरने जा रहा है। SSC CGL के जरिए आपको केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के पदों पर नियुक्त किया जा सकता है। इनमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, CBI सब-इंस्पेक्टर के पद शामिल है।