---Advertisement---

SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा तकनीकी खामियों और अव्यवस्था के चलते रद, नई तारीखें घोषित

By Aditi Pandey

Published :

Follow
SSC CGL 2025 Tier-1 Exam

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/SSC CGL 2025 Tier-1 Exam: देशभर के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने CGL 2025 की टियर-1 परीक्षा को अचानक रद्द कर दिया है। यह परीक्षा 13 से 26 सितंबर के बीच आयोजित की जानी थी, लेकिन पहले ही दिन तकनीकी खराबियों और प्रशासनिक लापरवाहियों के चलते इसे स्थगित करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 122 पदों पर निकाली भर्ती; बिना एग्जाम के सिलेक्शन

आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली, गुरुग्राम, जम्मू, कोलकाता और बोकारो जैसे प्रमुख शहरों में परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित नहीं हो सकी। कई जगहों पर अभ्यर्थियों को तय समय पर पहुँचने के बावजूद एंट्री नहीं दी गई। वहीं जिन केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई, वहाँ तकनीकी दिक्कतों और सीट की कमी के कारण परीक्षा बीच में ही रद्द करनी पड़ी।

दिल्ली के भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल और गुरुग्राम के एमएम पब्लिक स्कूल में भी यही हाल रहा। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे परीक्षा देने पहुँचे, लेकिन सर्वर क्रैश और गड़बड़ी की वजह से वे अपनी परीक्षा पूरी नहीं कर सके। इससे छात्रों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।

अब आयोग ने नई तारीखों की घोषणा कर दी है। दिल्ली और गुरुग्राम के केंद्रों पर रद्द हुई परीक्षा 24, 25 और 26 सितंबर को दोबारा आयोजित की जाएगी। वहीं कोलकाता और बोकारो जैसे शहरों में भी नई परीक्षा तिथियाँ जल्द जारी की जाएँगी।

जम्मू में भी तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी। यहाँ के छात्रों का कहना है कि तैयारी पूरी होने के बावजूद परीक्षा स्थगित होने से उनका समय और मेहनत दोनों प्रभावित हुए हैं। कुल मिलाकर, SSC CGL 2025 की इस गड़बड़ी से उम्मीदवारों का भरोसा डगमगाया है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि आने वाली तारीखों में परीक्षा बिना किसी समस्या के आयोजित हो सके।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version