सोशल संवाद/डेस्क : दो मोटरसाइकिल सवारी द्वारा दोपहर के समय करीब 2:20 बजे सोनारी स्थित एक स्क्रैप व्यवसाय के मकान एवं उनके मकान के बाहर खड़े उनके कार्य पर दो दो गोली फायरिंग की गई थी इस घटना के अनुसंधान हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई थी जिसमें छापामारी के दल के दौरान अनुसंधान के दौरान प्रोफेशनल तरीके से कांड का खुलासा किया गया इसमें अजय गौड़ जो कि निर्मल नगर थाना सुंदरी के रहने वाले हैं जगन्नाथ पुष्टि उर्फ सनी जो की सीताराम डेरा थाना के रहने वाले हैं रितेश कुमार सिंह उर्फ शब्बू जो की नई ग्वाला बस्ती थाना सुंदरी के रहने वाले हैं को गिरफ्तार किया गया साथ में इनका प्रयुक्त स्प्लेंडर गाड़ी मोटरसाइकिल नंबर jh05 डी एच 5027 का एक देसी पिस्टल भी बरामद किया गया जो साथ ही जो दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

घटना का कारण है कि 16 को सुबह में इस कांड के वादी के साथ सोने के चैन वगैरा सुनने का प्रयास किया गया थाअनुसंधान के क्रम स्थान में राहुल सिंह मुंडा और सोनू सिंह को गिरफ्तार करने आए थे भेज दिया गया है इस कांड में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर के 05 af0660 बरामद किया गया था गिरफ्तार सोनू सिंह ने स्वीकारूकती बयान में अपने साथी प्राप्त करने और पिंटू यादव उर्फ भैंस का नाम लिया था पुलिस द्वारा गिरफ्तार हेतु निरंतर शापमारी की जा रही थी इसी केस को उठाने के लिए अजय गॉड ने अपने साथी जगन्नाथ पुष्टि को बरामद की गई वस्तुओं का नाम एक लोहे का दही देसी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस एक काला रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका नंबर है jh05 डी एच 5027। गिरफ्तार किया गया।