सोशल संवाद / डेस्क :
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर भवन में आयोजित मानसून टेªड फेयर का उद्घाटन झारखण्ड सरकार के माननीय मंत्री राजस्व, पंजीकरण एवं भूमि सुधार तथा परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ईचागढ़ की माननीय विधायक सविता महतो एवं जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, उमेश कांवटिया, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया एवं उपाध्यक्ष टेªड एंड कॉमर्स अनिल मोदी एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
यह भी पढ़े : टाटा स्टील ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को दैनिक जीवन में सेहत और खुशहाली को समर्पित किया
इस अवसर पर सदस्यों को संबोधित करते हुये माननीय मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि किसी भी संस्था के द्वारा अपना प्लेटिनम जुबिली मनाना गौरव की बात है। चैम्बर का अपना गौरवमयी इतिहास रहा है। चैम्बर हमेशा कोल्हान एवं राज्य के उद्यमी एवं व्यवसायियों की आवाज उठाता रहा है। कुछ समस्याओं को लेकर चैम्बर पदाधिकारी एवं सदस्य मुझसे भी मिलते रहे हैं। हमारा भी प्रयास होता है उद्यमी एवं व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान हो क्योंकि व्यापारी एवं उद्यमी समाज देश एवं राज्य की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार प्रदेश में उद्यमियों एवं व्यापारियों को साकारात्मक माहौल देने की पक्षधर है। उन्होंने चैम्बर के इस आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ व्यापार को एक साकारात्मक माहौल मिलता है बल्कि महिला उद्यमियों को एक सशक्त मंच मिलता है।
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि चैम्बर द्वारा महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य आयोजित किया गया मानसून टेªड फेयर सराहनीय कदम है। चैम्बर ने हमेशा कोल्हान के साथ राज्य के विकास के लिये बहुत कार्य किये हैं। लेकिन छोटे रूप में काम करने वाले व्यवसायी एवं उद्यमियों को बाजार के रूप में मंच प्रदान करना प्रशंसनीय है।
ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने भी इस अवसर पर संबोधित करते हुये कहा कि नारीशक्ति देश का संबल है। आज महिलायें समाज के हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रही है और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे रही है। उन्होंने चैम्बर की सराहना करते हुये कहा कि चैम्बर का यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह आयोजन सिद्ध कर रहा है कि महिलाओं को यदि अवसर मिले तो वे भी व्यवसायिक क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती है और झारखण्ड के विकास में अपना योगदान दे सकती है।
इस अवसर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा सिंहभूम चैम्बर अपने प्लेटिनम जुबिली वर्ष को समारोह के रूप में मना रहा है। यहां तक चैम्बर को लाने में हमारे पूर्व अध्यक्षगणों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों का बहुत योगदान रहा है। एक छोटे से कमरे से शुरूआत कर आज कोल्हान ही नहीं झारखण्ड राज्य की अग्रणी व्यापारिक संस्थाओं में शुमार है और एक व्यापार एवं उद्यम की समस्याओं को उचित स्तर पर उठाकर उनका निदान करवाकर इनके विकास के प्रति कृत संकल्प है। अपने बड़े लक्ष्यों के साथ इस तरह के महिला सशक्तिकरण के लिये टेªड फेयर का आयोजन कर चैम्बर उन्हें देश एवं समाज के आर्थिक विकास में सहभागी बना रहा है।
सदस्यांें को संबोधित करते हुये उपाध्यक्ष टेªड एंड कॉमर्स अनिल मोदी ने बताया कि प्लेटिनम जुबिली के अवसर पर सिंहभूम चैम्बर व्यापार एवं उद्योगों के प्रोत्साहन हेतु अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में मानसून टेªड फेयर का आयोजन क्रेता और विक्रेता के मिलन का एक साकारात्मक और सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि मानसून टेªड फेयर का शहर के लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस आयोजन से कई नई एवं अभिनव प्रयास कर रही महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चैम्बर द्वारा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन लगातार किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस फेयर में
मानसून टेªड फेयर की संयोजक सुमन नागेलिया ने बताया कि टेªड फेयर को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है तथा इसमें लगे स्टॉल उन्हें लुभा रहे हैं। चांदी के सैंडल के स्टॉल पर लगी लोगों की भीड़ उन्होंने बताया कि राधिका ज्वेलरी के स्टॉल में चांदी के सैंडिल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुुआ है और दर्शक पूरी जिज्ञासा के साथ इनकी इन्क्वायरी भी ले रहे हैं।
कस्टमाईज पेन बना आकर्षण का केन्द्र कानपुर की महिला उद्यमी अपनी तरह का अभिनव कस्टमाईज फाउंटेन पेन बनाकर उसको प्रदर्शित कर रही है जो आनेवाले दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। कैनवेस्ट्री के स्टॉल पर सागरिका नामक महिला स्टॉल में आने वाले ग्राहकों का प्रोटेट बनाकर अपनी एक अलग पहचान बना रही है।
महिला उद्यमी की कलाकृतियां लोगों को लुभा रही है। एक स्टॉल पर मुस्कान अग्रवाल नाम महिला उद्यमी के द्वारा छोटी-छोटी चीजों से अलग-अलग तरह की कलाकृति बनाकर प्रदर्शित की गई है। दिव्यांग बच्चों के हुनर को मिला मानसून टेªड फेयर के रूप में नया मंच एस्पायर नामक संस्था के स्टॉल पर दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुयें के अनूठे कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
मानसून टेªड फेयर में 44 स्टॉल लगाये है जिसमें गृह उपयोगी सामान, सजावटी समान, ज्वेलरी, गारमेन्ट्स, गिफ्ट आईटम, आचार-पापड़, बुटिक्स, फैशन, बैग, दवाईयां, औषधी, बेडशीट, चादर इत्यादि के स्टॉल लगे हुये हैं। इसके अलावे खाने-पीने की सामग्री के भी स्टॉल लगे हैं जहां विभिन्न तरह के व्यंजन लोगों को उपलब्ध हो रहे हैं।
सचिव भरत मकानी ने जानकारी दी कि मानसून टेªड फेयर पूरी तरह निःशुल्क है जिसमें चैम्बर सदस्यों के अलावा जमशेदपुर के आम नागरिक भी टेªड फेयर में भ्रमण हेतु आ रहे है और अपने जरूरत के मुताबिक समानों की खरीदारी कर रहे हैं। टेªड फेयर का समय पूर्वाह्न 11.00 से संध्या 8.30 बजे तक है। कल रविवार, दिनांक 22 जून टेªड फेयर का अंतिम दिन है इसलिये लोग कल तक भ्रमण कर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। टेªड फेयर में स्टॉल चैम्बर भवन के तीनों तल्ले के हॉल मंे लगाया है।
कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव मानव केडिया ने की। तथा इस अवसर पर फेडरेशन चैम्बर के उपाध्यक्ष नितीन प्रकाश को भी सम्मानित किया गया। चैम्बर के अन्य पदाधिकारीगण मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया ने सभी चैम्बर सदस्यों एवं शहर के नागरिकों से अपील किया है वे एक बार इस टेªड फेयर में अवश्य आयें।