सोशल संवाद / डेस्क : ओड़िसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए हैं. मृतकों में बसंती साहू, प्रेमकांत मोहंती और प्रभाती दास शामिल का नाम शामिल है. घायलों में 30 से अधिक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
यह भी पढ़े : पुरी में तीनों रथ गुंडिचा मंदिर पहुंचे:9 दिन मौसी के यहां ठहरेंगे भगवान, 10 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे
जानकारी के मुताबिक भगदड़ की यह घटना 29 जून 2025 (रविवार) को हुई है. भगवान जगन्नाथ बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन के लिए देर रात से ही हजारों लोग गुंडिचा मंदिर के सामने खड़े थे. सुबह के करीब 4.30 बजे भगदड़ मच गई. भगदड़ की वजह दो ट्रकों द्वारा माला लेकर वहां पहुंचना बताया जा रहा है.