September 27, 2023 1:46 pm
Advertisement

स्टेट बैंक अनुसूचित जाति/जनजाति की आंचलिक समिति की बैठक

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : रविवार को भारतीय स्टेट बैंक अनुसूचित जाति/जनजाति की आंचलिक समिति रांची की सभा भारतीय स्टेट बैंक जमशेदपुर शाखा की कैंटीन में की गई है इस सभा में भारतीय स्टेट बैंक अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण संघ के पटना मंडल के महासचिव एवं अध्यक्ष नेशनल फेडरेशन देवेन्द्र कुमार, समीर सुरीन, अध्यक्ष सेवा पटना मंडल मनोज कुमार उपाध्यक्ष सेवा पटना मंडल सत्यदेव रंजन नेटवर्क गई थी ।

एस प्रेम कुमार चौधरी डी जी एस हेड क्वार्टर  विभा सहगल राजन कुजुर, अनुपम तिरु, राजनंदन प्रसाद रविशंकर प्रसाद, जैस्मीन तिग्गा, मंजु कुमारी, नीलम बारला, प्रहलाद लागुरी, विनोद रजक, रांची से विनय लकड़ा,राजीव रंजन कमलेश राम, दुखहरण,सिमोन, प्रदीप टोप्पो ने अपनी बातें रखीं ।

प्रबंधन के द्वारा भेदभाव,देर रात तक काम  करने का दबाव, व्हाट्सएप पर देर रात संदेश भेजकर दबाव, बिना किसी कार्यालय आदेश के काम करने का निर्देश संबंधित गंभीर विषयों पर चर्चा कर उच्च प्रबंधन तक मामले को भेजने का निर्णय लिया गया। आठ सर्किल के उप मुख्य सचिव बनने पर रींटु कुमार रजक का शानदार स्वागत किया गया रजक ने सारी जिम्मेदारियां को निभाने का वचन दिया।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें