---Advertisement---

वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, झारखंड और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान संबंधित संगठनों का राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, झारखंड और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन झारखंड और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान संबंधित संगठनों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ पटेल बागान, सुंदरनगर के समेकित जन विकास केंद्र में हुआ।

यह भी पढ़े : निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर के प्रमुख रंजीत जी महाराज, केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक शरद चंद्रन, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के मानद सचिव नलिनी राममूर्ति, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत पॉल, उपाध्यक्ष चंदेश्वर खां, महासचिव कमल कुमार घोष, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के महाप्रबंधक संजय चौधरी और वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सुनील मुखर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर रांची से पधारे भारत सेवाश्रम संघ के प्रमुख रंजन जी महाराज, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहायक परियोजना निर्देशिका जूली शोके, समाज सेविका स्मिता पारीख वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के प्रदीप घोषाल और बड़ी संख्या में झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से रक्तदान संबंधित संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सम्मेलन के प्रथम दिवस विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वैच्छिक और सुरक्षित रक्तदान करने कराने में आ रही समस्याओं पर गहन विचार मंथन किया गया और उसे दूर करने के लिए साझा प्रयास करने पर बल दिया गया। सभी ने झारखंड के सभी जिलों को स्वैच्छिक और सुरक्षित रक्तदान के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। मंच संचालन नरेंद्र कुमार और प्रवीण कुमार ने किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---