सोशल संवाद / जुगसलाई : सोनारी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा ने रविवार को अपना 46 वा वार्षिक स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया ,सुखमणि साहिब के पाठ से स्थापना दिवस की शुरुआत हुई। हजूरी रागी जत्था भाई रामप्रीत सिंह ने कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया
कार्यक्रम में पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो,उनकी ‘पत्नी आभा महतो भी शामिल हुए। जिन्हें संगत की ओर से कमेटी प्रबंधन ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन के बाद गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया।
वहीं, कार्यक्रम के दौरान बीबी जासं, कमलेश कौर को अगले तीन वर्षों के ढेढरी, लिए स्त्री सत्संग का प्रधान मनोनीत किया गया। इस मौके पर सेंट्रल स्त्री साथ सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत सीपी कौर, दलबीर कौर, सुखजीत हरेली कौर, सुचेतन कौर सहित अन्य तेली उपस्थित थे।