सोशल संवाद/डेस्क: e-Kalyan छात्रवृत्ति में लंबे समय से हो रही देरी और पोर्टल की खराब व्यवस्था से झारखंड के छात्रों में भारी नाराजगी है। इसी मुद्दे को लेकर जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में फाइटर विंग द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई छात्र प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और स्थिति पर गंभीर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: SIR की डेडलाइन 7 दिन बढ़ाई गई: 12 राज्यों में वोटर वेरिफिकेशन 11 दिसंबर तक चलेगा
बैठक में छात्रों ने कहा कि स्कॉलरशिप प्रक्रिया लंबे समय से ठप है, जिससे गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पोर्टल की तकनीकी दिक्कतें, विभाग की धीमी कार्रवाई और कॉलेजों में पारदर्शिता की कमी के कारण छात्र लगातार परेशान हैं।
सभी प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि 9 दिसंबर को आम बागान मैदान से डीसी कार्यालय तक एक बड़ा छात्र मार्च निकाला जाएगा। यह रैली सुबह 10 बजे शुरू होगी और डीसी को विस्तृत ज्ञापन सौंपा जाएगा।
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और विभाग ने तुरंत कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन और भी तेज होगा। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस आंदोलन में शामिल होकर अपनी आवाज मजबूत करें।








