सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के अरकाजैन विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एण्ड आईटी विभाग द्वारा आयोजित टेक्निकल फेस्ट टेक्निका पांच में सफलता का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस टेक्निकल फेस्ट में प्रथम स्थान हासिल करने वाले सोना देवी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
यह भी पढे : केंदुझर सेवा संगम की सभा में बड़बिल की समाजसेवी डॉ. संजुक्ता आचार्या सम्मानित
सोना देवी विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में कुलसचिव डॉक्टर गुलाब सिंह आजाद ने सभी फैकल्टी और विद्यार्थियों को इनकी शानदार उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा कि सात और आठ नवंबर 2025 को आयोजित प्रतियोगिता में मॉडल प्रदर्शनी, रोबोटिक्स प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा और रचनात्मक क्षमता को दिखाने का अवसर प्रदान किया गया था. इस टेक्निकल फेस्ट में करीब तीन राज्यों के तीन हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें सोना देवी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की टीम ने शानदार उपलब्धि हासिल की और प्रथम स्थान हासिल किया.
इस फेस्ट में झारखंड समेत पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने मॉडल प्रस्तुत किया. इस फेस्ट का उद्घाटन टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रमुख कैप्टन अमिताभ दीप ने किया. इस फेस्ट के निर्णायक मंडली में राज्य के जाने-माने तकनीकी संस्थानों के विशेषज्ञों ने बेस्ट मॉडल का चयन किया. कुलसचिव डॉक्टर गुलाब सिंह आजाद ने बताया कि सोना देवी विश्वविद्यालय की टीम में डिप्लोमा थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मेटल डिटेक्टिंग रोबोट बनाकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की जो सोना देवी विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है.
इस शानदार उपलब्धि के लिए कुलसचिव ने डिप्लोमा थर्ड सेमेस्टर के छात्र अमन रविदास, शुभोदीप राॅय, गौतम कुमार महली, स्वर्णेन्दु कुलिया तथा उनके विभाग की अध्यक्ष पूजा तिवारी को बधाई दी. सोना देवी विश्वविद्यालय की टीम ने एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान हासिल किया और मेडल जीता. इसके लिए अमनस रविदास और रश्मि कर्मकार की मेहनत और उनकी प्रतिभा इसके लिए बधाई की पात्र है. सोना देवी विश्वविद्यालय की बीटेक थर्ड सेमेस्टर के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाते हुए कचरा से बिजली उत्पादन करने का मॉडल प्रस्तुत किया.








