March 16, 2025 2:48 pm

संस्कार भारती तरुण प्रभा द्वितीय फिल्मोत्सव से प्रेरित हुए शहर के विद्यार्थी

संस्कार भारती तरुण प्रभा द्वितीय फिल्मोत्सव से प्रेरित हुए शहर के विद्यार्थी

सोशल संवाद/डेस्क: कला साहित्य एवं रंगमंच के समर्पित अखिल भारती संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई के 12 से 17 आयु वर्ग के किशोरों का आयाम “तरुण प्रभा” द्वारा आयोजित द्वितीय तरुण फिल्मोत्सव मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में प्रदर्शित किया गया जिसमें पाँच रुपये वाला डॉक्टर, सरहद, बाल मजदूरी पर आधारित फिल्म कवि, सिलवटें, द डे आफ्टर, प्लेज़, आवरण, परिश्रम, परिचय आदि फिल्मों के माध्यम से संस्था ने शहर के मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल, खासमहल के तरूणों में देशप्रेम जागृत करने, अपने संस्कारों की जानकारी एवं उसके प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न करने तथा देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषो की जीवन गाथा से प्रेरित करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े : ओवरब्रिज का जल्द निर्माण करवाए , जनता को दिग्भ्रमित नहीं करे रेलवे अधिकारी – डॉ परितोष

फिल्मोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता सिंह, संस्कार भारती जमशेदपुर इकाई की अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण संरक्षक कन्हैया लाल अग्रवाल, अभय सिंह के करकमलों से हुआ। फिल्म प्रस्तुति में तकनीकी संचालन झारखंड विभाग प्रमुख विजय भूषण एवं तकनीकी सहायक के रूप में शशि भूषण ने अपनी भूमिका निभाई।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन रखने की बात कही एवं अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण ने तरुणों के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपनी सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी का अनुपालन करें।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्कार भारती जमशेदपुर इकाई की महामंत्री अरूणा भूषण ने विद्यालय प्रबंधन को प्रेक्षागृह उपलब्ध कराने और फिल्में उपलब्ध करने हेतु संस्कार भारती के झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सुशील ‘अंकन जी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 600 विद्यार्थियों सहित शिक्षक – शिक्षिकाओं और शहर के प्रबुद्ध जनों ने हर्ष, धैर्य और संयम के साथ “तरुण फिल्मोत्सव” में फिल्मों का अवलोकन किया और भारत माता की जय, वंदेमातरम के उद्घोष से प्रेक्षागृह गूँजयमान हो उठा।  फिल्मोत्सव का समापन “सरहद” फिल्म और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने