सोशल संवाद / डेस्क : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में 16 जुलाई 2025 बुधवार को अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न रोचक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सभी कक्षाओं में वर्गाध्यापकों द्वारा छात्रों को जीवन में कौशल विकास की आवश्यकता और उसके महत्व के विषय में जानकारी देने से हुई ।

यह भी पढ़े : मंईयां सम्मान योजनाः 172 लोगों पर FIR दर्ज, CID करेगी मामले की जांच
तत्पश्चात जहाँ एक ओर KG-1 से KG- 3 तक के छात्रों ने नृत्य और कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के छात्रों ने ओरिगामी पेपर क्राफ्ट द्वारा विभिन्न आकृतियाँ बनाकर अपने कौशल को दिखाया ।
कक्षा 5 से कक्षा 7 तक के छात्रों ने क्विज के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया तो कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों ने ज्ञानवर्धक स्पीच और वाद विवाद प्रतियोगिताओं द्वारा अपने भविष्य के सपनों और लक्ष्यो को साझा करते हुए बताया कि वे यदि अपने कौशलों को सही दिशा में विकसित करें तो उन्हें जीवन में सफल और आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता । इस प्रकार या पूरा कार्यक्रम हर्षभरे माहौल में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
