---Advertisement---

जादू की अंतरराष्ट्रीय दुनिया में सुहानी शाह को मिला ‘बेस्ट मैजिक क्रिएटर’ का पुरस्कार

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
Suhani Shah received the 'Best Magic Creator' award

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : जादू की अंतरराष्ट्रीय दुनिया में भारत ने एक नया इतिहास रच दिया है। भारत की जानी-मानी मेंटलिस्ट और जादूगर सुहानी शाह को इटली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ मैजिक (FISM इटली 2025) में ‘बेस्ट मैजिक क्रिएटर’ का पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार दुनिया भर के जादूगरों के लिए सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है।

ये भी देखे : नहीं रहे हमारे बिच तेलुगू एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर फिश वेंकट

सुहानी ने विश्व जादू चैंपियनशिप 2025, जिसे ‘जादू का ओलंपिक’ भी कहा जाता है, में कई बड़े जादूगरों को कड़ी टक्कर दी। सुहानी शाह को फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस सोसाइटीज़ मैजिकेस (FISM) में सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर का पुरस्कार दिया गया है।

आपको बता दें कि FISM के 2025 संस्करण में ऑनलाइन क्रिएटर्स के लिए एक नई श्रेणी शुरू की गई, जिसमें उन कलाकारों को सम्मानित किया गया जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जादू का विस्तार किया। सुहानी शाह ने जैक रोड्स, जेसन लाडान्ये और मोहम्मद इमानी जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को हराकर यह पुरस्कार जीता है।

अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय बनीं सुहानी

दरअसल FISM के 2025 संस्करण ने ऑनलाइन क्रिएटर्स को समर्पित एक नई श्रेणी शुरू की है. इसमें उन कलाकारों को सम्मानित किया गया जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जादू की पहुंच का विस्तार किया है. इसमें भारत की सुहानी शाह ने परचम लहरा दिया. शाह को जैक रोड्स, जेसन लाडान्ये और मोहम्मद इमानी सहित दुनियाभर के बेहतरीन कलाकारों के साथ नामांकित किया गया था. उनकी जीत अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय कला के लिए एक मील का पत्थर है. सुहानी शाह इस श्रेणी में नामांकित और विजेता होने वाली पहली भारतीय हैं. वह पारंपरिक रूप से पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र में यह सम्मान पाने वाली उन गिने-चुने महिलाओं में से एक हैं.

सुहानी का रिएक्शन आया

इस बड़े अवॉर्ड को जीतने के बाद जादूगर सुहानी शाह का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हमने कर दिखाया दोस्तों, हम जीत गए! एक जादूगर को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान। शुक्रिया।’

जानिए कौन हैं सुहानी शाह?

आपको बता दें कि सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था। मन को समझने वाली होने के साथ-साथ, सुहानी खुद को एक कॉर्पोरेट ट्रेनर और लाइफ कोच भी बताती हैं। उन्होंने पाँच किताबें भी लिखी हैं। सुहानी के पिता चंद्रकांत शाह एक फिटनेस कंसंट्रेटर और ट्रेनर हैं, और उनकी माँ स्नेहलता शाह एक गृहिणी हैं।सुहानी शाह भारत की सबसे प्रसिद्ध मेंटलिस्ट और जादूगरों में से एक हैं. उन्होंने 7 साल की उम्र से ही जादूगरी के क्षेत्र में अपनी करियर तलाशनी शुरू कर दी थी. इतनी छोटी उम्र में ही उन्होंने शो करना शुरू कर दिया था. अब तक वो 5000 से भी ज्यादा लाइव परफॉर्मेंस कर चुकी हैं. देश विदेश में लाखों लोग उनके हुनर के कायल हैं. सुहानी शाह भारतीय मेंटालिज्म की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक बन गई हैं.

सुहानी कितनी पढ़ी-लिखी हैं?

आपको जानकर हैरानी होगी कि सुहानी शाह ने मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पहली कक्षा तक स्कूल गईं, उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से ही अपने जुनून का पालन किया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---