गर्मी के मौसम में लोग गर्मी से परेशान हो कर ठंडे जगह पर घुमने जाने के बारे में सोचने लगते है. और खोजते है की कौन सा ऐसा जगह है जिससे गर्मी में राहत मिले. और जो लोग भारत में रहते है उनके लिए ये सवाल रहता है की भारत में कौन सी जगह ऐसी है जहा अपने परिवार के साथ घुमा जाए गर्मी के मौसम की छुट्टी का आनंद उठाया जाए. तो आपको हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की गर्मी के मौसम में कौन सी जगह है बेस्ट.
गर्मियों में घूमने की सबसे बेस्ट जगह
गर्मियों में घूमने के लिए वैसे तो कई जगह हैं, लेकिन आप ठंडी जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। जैसे मनाली, शिमला, नैनीताल, औली, लद्दाख, कश्मीर, दार्जलिंग, गंगटोक, ऊटी, गुलमर्ग, मसूरी आदि हैं।
गर्मियों में घूमने के लिए सस्ती जगह
गर्मियों में घूमने के लिए सस्ती जगह देख रहे हैं, तो गोवा, ऋषिकेश, एलेप्पी, जयपुर, उदयपुर, दार्जिलिंग, पांडिचेरी, कसोल, पुष्कर, नैनीताल, जैसलमेर, ऊटी, मैक्लोडगंज, गोकर्ण, लोनावाला, कोडाइकनाल कुछ ऐसी जगह हैं, जो आपको सस्ती पड़ेंगी।
सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगह
सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में अपनी दिल्ली आती है, फिर आगरा, जयपुर, दार्जिलिंग, कश्मीर, गोवा, लेह/लद्दाख जैसी जगहों पर सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए जाते हैं।