सोशल संवाद / जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी के जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी डा.अजय कुमार को शुक्रवार को शशिनाथ साहा की अध्यक्षता में सुंडी समाज ने सम्मानित किया एवं विधानसभा चुनाव में डा.अजय को समर्थन करने का वादा किया. मौके पर शशिनाथ साहा ने कहा कि आज समाज और राज्य को डा. अजय जैसे विचार वाले जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है. इनके पास जमशेदपुर के चहुंमुखी विकास का विजन है. इन्होंने अपने संसदीय कार्यकाल में भी बेहतर काम किया था. मुझे पूरा विश्वास है कि जमशेदपुर की जनता भारी मतौ से डा. अजय को जीत दिलावाएगी.
यह भी पढ़े : विकास सिंह ने मानगो और सोनारी में लोगों से मांगा समर्थन; कहा पश्चिम मांग रहा है परिवर्तन
वहीं इस अवसर पर डा. अजय ने कहा कि सुंडी समाज का बिना शर्त मुझे समर्थन देना इस बात प्रतिक है कि जमशेदपुर की जनता एक परिवार की तानाशाही शासन से परेशान है और वो उस परिवार की आतंक से मुक्ति चाह रही है. अजय ने कहा कि जनता ने समर्थन दिया तो विश्वास दिलाता हूं कि जमशेदपुर को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास करुंगा. वहीं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास करुंगा ताकि आम लोगों पर स्कूल फीस को बोझ कम हो जाए.
इसके साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए मौहल्ला क्लिनिक खुलवाने का प्रयास करुंगा. इस अवसर पर मुख्य रुप से सुंडी समाज के शैलेश कुमार,वरुण कुमार, सुजित कुमार साह, शैलेश प्रसाद,परमानंद, राजेश, अरविंद कुमार, धीरज कुमार,सदानंद, आऱ. के प्रसाद, अरुण कुमार प्रसाद, बी.एस.मंगलमूर्ति, ज्योति प्रसाद और आर एन. प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…